हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ढालपुर में युकां ने फूंका सत्ती का पुतला, बताया गोडसे की विचारधारा का समर्थक - भाजपा की सरकार

युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मुनीष ठाकुर ने कहा कि सत्ती पहले से ही कांग्रेस नेताओं के खिलाफ घटिया बयान देते रहे हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती कांग्रेस को देशद्रोही और नशे के सरंक्षण के लिए जिम्मेवार बता रहे हैं, लेकिन आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है और नशा इनके राज में फल फूल रहा है.

By

Published : Sep 20, 2019, 8:59 PM IST

कुल्लू: जिला युवा कांग्रेस ने जिला मुख्यालय ढालपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती का पुतला फूंका कर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने सत्ती को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां बंद करने की चेतावनी दी है. युकां ने कहा कि सत्ती ने अपनी अभद्र टिप्पणियां बंद नहीं की तो उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया जाएगा.

युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मुनीष ठाकुर ने कहा कि सत्ती पहले से ही कांग्रेस नेताओं के खिलाफ घटिया बयान देते रहे हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती कांग्रेस को देशद्रोही और नशे के सरंक्षण के लिए जिम्मेवार बता रहे हैं, लेकिन आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है और नशा इनके राज में फल फूल रहा है. नशे के कारोबार में लगे भाजपा के लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है, लेकिन बदनाम कांग्रेस को किया जा रहा है.

युवा कांग्रेस ने कहा कि सत्ती अपनी हार से बौखला कर इस तरह की व्यानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस देश में नाथू राम गोडसे ने ही आतंकवाद की नींव रखी है. जिसका समर्थन सतपाल सत्ती की विचारधारा करती है. आज भाजपा के लोग कांग्रेस को देशभक्ति सिखा रहे है, जिन्होंने आजादी के संघर्ष में हमेशा ही अंग्रेजों की मुखबिरी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details