हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस के पक्ष में है जनता का मूड: सुंदर सिंह ठाकुर - सुंदर सिंह ठाकुर ने जीत का किया दावा

कुल्लू सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. सुंदर ठाकुर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार को आम जन से कोई मतलब नहीं है और कांग्रेस ही एकमात्र सहारा बचा हुआ है.

सुंदर सिंह ठाकुर
सुंदर सिंह ठाकुर

By

Published : Oct 30, 2021, 5:04 PM IST

कुल्लू:सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने शमशी में मतदान करने के बाद कहा कि बीते कुछ दिनों से लगातार महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जा रही थी. अब जनता भी इस बात को समझ गई है कि केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार को आम जन से कोई मतलब नहीं है और कांग्रेस ही एकमात्र सहारा बचा हुआ है.

सुंदर ठाकुर ने कहा कि ऐसे में लोकसभा व प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में हो रहे विधानसभा चुनावों में जनता ने कांग्रेस को अपना समर्थन देने का मन बना लिया है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जीएस बाली के निधन पर सुंदर ठाकुर ने शोक व्यक्त किया है.

सुंदर ठाकुर ने कहा कि स्व. जीएस बाली कांग्रेस के सशक्त नेता थे. सरकार के समय उन्हें जो भी मंत्रिमंडल दिया गया, उसमें उन्होंने मेहनत के साथ काम किया. स्व. जीएस बाली ने खाद्य आपूर्ति मंत्री रहते हुए जहां डिपो होल्डर को राहत दी, वहीं परिवहन मंत्री रहते हुए भी उन्होंने प्रदेश में कई जगह पर नए बस स्टैंड को स्थापित किया. ऐसे में जीएस बाली के निधन से कांग्रेस पार्टी को भी क्षति पहुंची है.

ये भी पढ़ें: KINNAUR: देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने 18वीं मर्तबा किया मत का प्रयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details