कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में अब कुछ माह में ही विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) होने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. वहीं चुनावों के मद्देनजर हिमाचल कांग्रेस ने चुनाव प्रबंधन समिति का भी गठन किया है, जिसकी जिम्मेवारी पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर को सौंपी गई है. रामलाल ठाकुर जहां आए दिन प्रदेश भर का दौरा कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर प्रबंधन के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.
बुधवार को कुल्लू पहुंचे रामलाल ठाकुर ने भाजपा सरकार पर कांग्रेस समर्थित परिवारों के वोट काटने का आरोप लगाया. कुल्लू में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राम लाल ठाकुर ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि हर बूथ पर 10 से 15 कांग्रेस समर्थित परिवारों के वोट काटे जा रहे हैं और इस पर कांग्रेस पार्टी जल्द संज्ञान लेने वाली है. उन्होंने कहा कि भाजपा (Ramlal thakur on Himachal BJP) के द्वारा एक सर्वे भी किया जा रहा है, जिसमें बूथ स्तर पर कांग्रेस समर्थित परिवारों के कितने वोटर हैं, इसका पता लगाया जा रहा है. ताकि उनके नाम वोटर लिस्ट में काटे जा सकें.