कुल्लू: वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर (Congress leader Kaul Singh Thakur) ने बताया कि अगर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) इतने विकास की बात करते हैं, तो वह एक बार कुल्लू में मेडिकल कॉलेज खोल कर बताएं. कौल सिंह का कहना है कि उन्होंने अपने स्वास्थ्य मंत्री के कार्यकाल के दौरान हिमाचल प्रदेश में 4 मेडिकल कॉलेज बनाए और अब वह सुचारू रूप से चलना भी शुरू हो गए, लेकिन मुख्यमंत्री अपने दौरे पर केवल कोरी घोषणाएं कर रहे हैं.
अगर वह दम रखते हैं तो कुल्लू में भी एक मेडिकल कॉलेज खोल कर बताएं. कौल सिंह ने प्रदेश में जल जीवन मिशन पर भी सवाल उठाया. कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर सिर्फ पाइप खरीदने में ही व्यस्त हैं और विभाग में कुछ चुनिंदा लोगों की ही नियुक्तियां की जा रही हैं, जबकि पूरे प्रदेश में बेरोजगारों की फौज दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.