हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता कौल सिंह ने CM जयराम ठाकुर को दी चुनौती, यहां खोलकर बताएं मेडिकल कॉलेज

कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चुनौती दी कि कुल्लू में मेडिकल कॉलेज खोलकर बताएं. अगर वह बनाएंगे तो मैं उन्हें बधाई दूंगा. वहीं, उन्होंने जल जीवन मिशन को लेकर भी प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला.

congress leader kaul singh thakur
कौल सिंह ठाकुर.

By

Published : Aug 30, 2021, 5:49 PM IST

कुल्लू: वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर (Congress leader Kaul Singh Thakur) ने बताया कि अगर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) इतने विकास की बात करते हैं, तो वह एक बार कुल्लू में मेडिकल कॉलेज खोल कर बताएं. कौल सिंह का कहना है कि उन्होंने अपने स्वास्थ्य मंत्री के कार्यकाल के दौरान हिमाचल प्रदेश में 4 मेडिकल कॉलेज बनाए और अब वह सुचारू रूप से चलना भी शुरू हो गए, लेकिन मुख्यमंत्री अपने दौरे पर केवल कोरी घोषणाएं कर रहे हैं.

अगर वह दम रखते हैं तो कुल्लू में भी एक मेडिकल कॉलेज खोल कर बताएं. कौल सिंह ने प्रदेश में जल जीवन मिशन पर भी सवाल उठाया. कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर सिर्फ पाइप खरीदने में ही व्यस्त हैं और विभाग में कुछ चुनिंदा लोगों की ही नियुक्तियां की जा रही हैं, जबकि पूरे प्रदेश में बेरोजगारों की फौज दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

वीडियो.

वरिष्ठ नेता कौल सिंह ने सेब के दामों में आई गिरावट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कौल सिंह का कहना है कि यह सब सरकार व बड़ी-बड़ी कंपनियों के बीच की मिलीभगत है, जिससे हिमाचल प्रदेश का बागवान पिसने के लिए मजबूर हो गया है. अगर सरकार पहले ही बागवानों के साथ बैठक करती तो आज यह स्थिति देखने को नहीं मिलती. ऐसे में सेब सीजन के दौरान सरकार बागवानों के साथ भी हेराफेरी कर रही है.

ये भी पढ़ें : श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार : ब्रज में कान्हा ने 'हरि चंद्रिका' पोशाक में दिए दिव्य दर्शन

ये भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर ऐतिहासिक गांव मलाणा पहुंचे DC आशुतोष गर्ग, लोगों से किया ये आग्रह

ABOUT THE AUTHOR

...view details