हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी के राज में महंगाई से जनता परेशान, अब जनता देगी सरकार को जवाब: प्रतिभा सिंह - Himachal Pradesh News

हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं. वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह चुनाव प्रचार के लिए कुल्लू पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में महंगाई को लेकर जयराम सरकार पर निशाना साधा.

congress-candidate-pratibha-singh-targeted-bjp-government-on-inflation
फोटो.

By

Published : Oct 25, 2021, 5:05 PM IST

कुल्लू:मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह कुल्लू के मणिकर्ण, छरोड़ नाला व खराहल घाटी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थी. जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जनता मंहगाई से त्रस्त है और भाजपा को जनता की परेशानी नजर नहीं आ रही है. खाने का तेल 250 रुपए तक पहुंच गया है और दालों में भी आग लग गई है. फिर भी भाजपा के नेता जनता के दरबार में वोट मांगने जा रहे हैं, लेकिन जनता के सवालों का जवाब उनके पास नहीं है.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह वही, भाजपा है जब गैस सिलेंडर का दाम एक रुपए बढ़ता था और प्याज का रेट बढ़ता था तो प्याज की माला बनाकर घूमते थे और गैस सिलेंडर उठाकर चीखते थे कि गैस महंगी हो गई, लेकिन आज एक-दो रुपए नहीं बल्कि गैस चार सौ से सीधी एक हजार तक पहुंची है. पेट्रोल के दाम एक माह में 25 रुपए बढ़े हैं. दालों के रेट 40 रुपए से 100 रुपए पहुंचे हैं और तेल की बोतल 100 से 250 पहुंच गई हैं. अब भाजपा को जनता को जवाब देना चाहिए कि महंगाई पर कंट्रोल क्यों नहीं है.

उन्होंने कहा कि महंगाई ने जनता खासकर गृहणियों की कमर तोड़ दी है और आज उन लोगों का भी भाजपा से मोह भंग हो गया है जो उनकी विचारधारा से प्रभावित थे. आज जनता भाजपा से सवाल कर रही है कि आखिर चार साल में महंगाई व बेरोजगारी के अलावा आपने किया क्या. उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग आज भाजपा से परेशान है और इस चुनाव में बदला देने वाली है.

मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि जनता जब पूछती है कि महंगाई क्यों बढ़ी तो भाजपा नेता जवाब देते हैं कि यह ग्लोबल मार्केट की दिक्कत है, लेकिन भाजपा के नेता यह क्यों नहीं बता रहे कि महंगाई का कारण मुनाफाखोरी है और उस मुनाफाखोरी को हमारी सरकार कम नहीं करती. भाजपा जनता को यह क्यों नहीं बताती की हमने टैक्स व वैट हर चीज में बढ़ाया है.

प्रतिभा सिंह के चुनावी दौरे में उनके साथ कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर भी उपस्थित रहे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज कह रहे कि मंडी मेरी है और कुल्लू को बेगाना समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप चिंता न करें कुल्लू वालों पर स्व. वीरभद्र सिंह के परिवार का आशीर्वाद है.

ये भी पढ़ें: ढालपुर मैदान में हस्ताक्षर अभियान, युवाओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details