कुल्लू: मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि आज महंगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है. कांग्रेस शासनकाल में 350 रुपये का गैस सिलेंडर, 62 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 50 रुपये डीजल मिलने पर महंगाई का ढोल पीटने वाले आज सत्ता में बैठे भाजपा के नेता गैस सिलेंडर 1100 रुपये, पेट्रोल 104 और डीजल 93 रुपये प्रति लीटर मिलने पर छुप कर शांति से बैठे हुए हैं.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि बीजेपी का दोहरा चरित्र अब जनता के सामने आ चुका है. उनके विकास के दावों की पोल खुल रही है. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस का नारा 'हमेशा काम किया है, काम करेंगे' का रहा है और उसे वह साकार करती रही है. कांग्रेस काम के नाम पर वोट मांग रही है, जबकि भाजपा विशेष क्षेत्र की दुहाई देकर वोट मांग रही है.