सीएम ने बजट पर लोगों से किया लाइव संवाद, सिरमौर के लिए बजट में यह रहा खास
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा बजट 2022-23 पर लाइव संवाद कार्यक्रम (CM Jairam live samvad program) के तहत रविवार को जिला सिरमौर के लोगों से भी जुड़े. इस दौरान नाहन सहित जिला सिरमौर में 6 एलईडी स्क्रीनों के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा नेताओं, अधिकारियों व लोगों से बजट को लेकर शिमला से लाइव संवाद किया. यहां पढ़ें पूरी खबर...
विधानसभा में सीएम जयराम और जगत सिंह नेगी की नोकझोंक के बाद किन्नौर में कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट सूर्या बोरस ने निशाना साधा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधायक किन्नौर पर गैर संसदीय शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. जो मुख्यमंत्री के (Congress BJP face to face in Kinnaur) पद की गरिमा को शोभा नहीं देती. वहीं, भाजपा किन्नौर के जिला महामंत्री चंद्र पाल नेगी ने पलटवार करते हुए कहा है कि विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी हर विधानसभा सत्र में प्रधानमंत्री के खिलाफ फिजूल ब्यानबाजी करते हैं वह सरासर गलत है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
वीरभद्र पर की गई टिप्प्णी का NSUI ने किया विरोध, शिमला में फूंका वन मंत्री का पुतला
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह पर वन मंत्री राकेश पठानिया द्वारा की गई टिप्पणी (Rakesh Pathania Comment on Virbhadra Singh) पर बवाल खड़ा हो गया है. छात्र संगठन एनएसयूआई ने रविवार को शिमला के उपायुक्त कार्यालय के बाहर राकेश पठानिया का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी (NSUI protest against Rakesh Pathania) की. यहां पढ़ें पूरी खबर...
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का अपमान नहीं होगा बर्दाश्त, राकेश पठानिया मांगे माफी: हिमाचल युवा कांग्रेस
वन मंत्री राकेश पठानिया पर हिमाचल युवा कांग्रेस (Himachal Youth Congress ) भड़क उठी है. दरअसल वन मंत्री राकेश पठानिया द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस में भारी रोष है. कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि मंत्री राकेश पठानिया जल्द माफी मांगें अन्यथा उनका घेराव किया जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...
Deepa Dasmunshi on Himachal tour: कांग्रेस पार्टी क्वालिटी पर विश्वास रखती है क्वांटिटी पर नहीं- दीपा दास मुंशी
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान चल रहा (Himachal Congress Digital Membership Campaign) है, जिसमें कांग्रेस ने अभी तक लगभग 3 लाख नए सदस्यों को पार्टी के साथ जोड़ा है. वहीं, इन दिनों पूर्व सांसद व प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पीआरओ दीपा दास मुंशी हिमाचल के दौरे (Deepa Das Munshi on Himachal tour) पर है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
सिरमौर एसआईयू टीम की बड़ी कार्रवाई, नशा तस्कर गिरफ्तार
सिरमौर पुलिस की एसआईयू (siu team sirmour) टीम ने एक और नशा तस्कर को धर दबोचने में सफलता हासिल की है. एसआईयू टीम सिरमौर (siu team sirmour) ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. एसपी ओमापति जम्वाल (sp sirmour on drug case) ने मामले की पुष्टि की है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
चायल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, सोलन पुलिस ने पंजाब-हरियाणा के युवक और युवतियों को किया गिरफ्तार
सोलन पुलिस की टीम ने कंडाघाट के अधीन आने वाले नगाली गांव में बने होटल में दबिश देकर अवैध देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश (Sex racket exposed in private hotel in Chail ) किया है. एसपी वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि (SP Solan on sex racket) की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पंजाब और हरियाणा के करीब 12-13 लड़के और लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
कालाअंब में युवती की हत्या मामले में निजी फर्म का सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार
कालाअंब पुलिस युवती की हत्या मामले में एक निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड (security guard arrested in kalaamb) को गिरफ्तार किया है. एएसपी बबीता राणा (asp babita rana on murder case) ने युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
शिमला में दो दुकान में भड़की आग, छानबीन में जुटी पुलिस
विकास नगर के आंजी गांव (fire incident in vikas nagar) में दो दुकान में आग लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. एसपी डॉ. मोनिका (sp shimla on fire incident) ने बताया कि आग लगने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
विक्रमादित्य के खलड़ी वाले बयान पर राकेश पठानिया का पलटवार, जमकर साधा निशाना
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल के बाद शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के बेटे एवं विधायक विक्रमादित्य सिंह और वन मंत्री राकेश पठानिया सदन में भिड़ गए. सदन में शनिवार को विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री राकेश पठानिया को अपनी खलड़ी (स्थायीय भाषा में 'चमड़ी' SKin को खलड़ी कहा जाता है) में रहने की नसीहत दे डाली. इस पर वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि कोई किसी से नहीं डरता है. अभी आप पैदा ही हुए हैं और समझाने लगे हैं. यहां भी कोई नहीं डरता, आप भी खलड़ी (खाल)में रहें. इससे सदन के माहौल में तल्खी आ गई. यहां पढ़ें पूरी खबर...
ये भी पढ़ें :सिरमौर में चालक-परिचालक महासंघ की बैठक आयोजित, प्रदेशाध्यक्ष ने सरकार से उठाई ये मांगें