कुल्लू/लाहौल स्पीति: हवाई उड़ानें बंद होने पर लाहौल स्पीति कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जहां कांग्रेस का दावा है कि उड़ानें न होने से इलाके में महिला की मौत हुई है, वहीं कृषि मंत्री ऐसी घटना के सबूत देने पर राजनीति छोड़ने की बात कह चुके हैं.
कांग्रेस ने कृषि मंत्री से अपने बयान पर इस्तीफे की मांग की है. कुल्लू के ढालपुर में राज्यपाल को लाहौल-स्पीति के लिए हवाई उड़ान सेवा सुचारू रखने के लिए ज्ञापन सौंपने के बाद पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि कृषि मंत्री खुद पिछले 4 महीनों से लाहौल-स्पीति नहीं गए हैं तो उन्हें ऐसे में लाहौल-स्पीति की दशा के बारे में क्या जानकारी होगी.
उन्होंने कहा कि वह सिर्फ ऑफिस में बैठकर बयान जारी कर रहे हैं कि लाहौल स्पीति में स्थिति सामान्य है. लेकिन वहां पिछले महीने से बिजली नहीं है और लोगों को पीने के पानी की भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गत दिन उन्होंने बयान दिया था कि हवाई उड़ान न मिलने के कारण किसी की भी मौत नहीं हुई है. लेकिन लाहौल-स्पीति कांग्रेस अब उन्हें सबूत दे रही है तो ऐसे में उन्हें अब जल्द राजनीति ही छोड़ देनी चाहिए.