हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में कांग्रेस को झटका, जिला परिषद चायल वार्ड से कामरेड पूर्ण ठाकुर ने जिलाध्यक्ष को हराया - कामरेड पूर्ण ठाकुर ने बुद्धि सिंह ठाकुर को हराया

कुल्लू में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जिला परिषद चायल वार्ड से कांग्रेस जिलाध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर चुनाव हार गए हैं. कामरेड पूर्ण ठाकुर ने बुद्धि सिंह ठाकुर को करीब 900 वोटों से चुनाव हराया.

फोटो
फोटो

By

Published : Jan 23, 2021, 10:51 AM IST

कुल्लू:जिला परिषद वार्ड चायल से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर को कामरेड पूर्ण ठाकुर ने करीब 900 वोटों से हराया है. धाउगी वार्ड से कांग्रेस और भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है. यहां पूर्व सांसद महेश्वर सिंह की बहू विभा सिंह ने 2832 वोटों को जीत हासिल की है. हालांकि पूर्व सांसद महेश्वर सिंह बीजेपी के कद्दावर नेता हैं. महेश्वर सिंह की बहू विभा सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था. विभा सिंह ने कांग्रेस और बीजेपी को करारा झटका देते हुए करीब 2832 वोट से जीत हासिल की है.

बीजेपी समर्थित 5 प्रत्याशियों की जीत

कुल्लू जिला की 14 जिला परिषद वार्ड के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. यहां 5 वार्डों में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. 4 वार्ड में कांग्रेस समर्थित, जबकि 5 वार्ड में आजाद प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.

जिला परिषद मौहल वार्ड से बीजेपी समर्थित गुलाब सिंह, जेष्टा वार्ड से बीजेपी समर्थित रूकमणी, बशिष्ठ वार्ड से बीजेपी समर्थित मीना ठाकुर और लझेरी वार्ड से बीजेपी समर्थित जीवन ठाकुर ने जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ें:जिला परिषद का चुनाव जीतीं महेंद्र ठाकुर की बेटी, पिछला हिसाब किया चुकता

जिला परिषद जरड़ भुट्टी से कांग्रेस समर्थित आशा ठाकुर, नसोगी वार्ड से कांग्रेस समर्थित बीर सिंह ठाकुर, लंराकेलो से कांग्रेस समर्थित अरुणा ठाकुर, डुगीलग वार्ड से कांग्रेस समर्थित दीपीका ने जीत हासिल की है. जबकि जिला परिषद चायल वार्ड से कामरेड पूर्ण चंद ने जीत हासिल की है. वहीं, धाऊगी वार्ड से आजाद प्रत्याशी विभा सिंह, चैहणी वार्ड से मान सिंह, बाड़ी से देवेंद्र सिंह और दलाश से पकंज परमार ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर जीत का परचम लहराया है.

5 जगहों पर की गई मतों की गणना

बता दें कि जिला कुल्लू में 14 जिला परिषद और 103 पंचायत समिति सदस्य के लिए तीन चरणों में मतदान के बाद शुक्रवार को मतगणना हुई. सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हुई मतगणना देर रात तक जारी रही. इसके लिए जिले की 235 पंचायतों में मतदान करवाया गया था. मतों की गणना जिले की पांच जगहों पर की गई.

जिला मुख्यालय कुल्लू के खोरीरोपा स्थित लोअर विंग स्कूल, बंजार, आनी, निरमंड तथा पतलीकूहल में की मतों की गणना की गई. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पहले दौर में बीडीसी की मतगणना हुई, जो शाम तक चलती रही. इसके बाद जिला परिषद के 14 वार्डों के वोटों की गिनती हुई.

ये भी पढ़ें:जिला परिषद चुनाव: सीएम जयराम के सराज विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की बड़ी हार, पार्टी में हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details