कुल्लूःप्रदेश केशिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर 29 अगस्त को दोपहर करीब एक बजे परिधि गृह मनाली में लगभग 64 करोड़ की विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे.
इनमें 17 मील में ब्यास नदी पर 9.09 करोड़ की लागत से निर्मित 85 मीटर लम्बा स्पैन पुल व 4.95 करोड की लागत से निर्मित पुलिस स्टेशन भवन मनाली का उद्घाटन करेंगे. गोविंद ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिए छह बड़ी परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखेंगे. इनमें 16.93 करोड़ की लागत से रामशिला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-03 से भेखली, जिन्दौड़, ब्यासर सड़क का स्तरोन्यन कार्य, 19.70 करोड की लागत से रायसन शिरड़, शिलीहार सड़क स्तरोन्यन कार्य 7 करोड़ की लागत से विश्राम गृह मनाली में अतिरिक्त आवास का कार्य शामिल है.
साथ ही 4.60 करोड़ की लागत से पुरानी मनाली से चोल नाला जल आपूर्ति योजना का सुधार कार्य, 89.40 लाख से बागा, रायसन और रायसन बिहाल जल आपूर्ति योजना का सुधार कार्य, 60.51 लाख से शरण, कलौन्टी और माहिली जल आपूर्ति योजना का रेट्रोफिटिंग कार्य के शिलान्यास शामिल हैं.