हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली में CM करेंगे 64 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास: गोविंद ठाकुर - मनाली में हिमाचल के सीएम

29 अगस्त को मनाली में हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर करीब 64 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास रखेंगे. शिक्षा मंत्री ने बताया कि सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए मुख्यमंत्री का मनाली आगमन पर चुने हुए प्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों व आम जनता द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा.

CM jairam to be lay foundation
CM jairam to be lay foundation

By

Published : Aug 28, 2020, 4:52 PM IST

कुल्लूःप्रदेश केशिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर 29 अगस्त को दोपहर करीब एक बजे परिधि गृह मनाली में लगभग 64 करोड़ की विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे.

इनमें 17 मील में ब्यास नदी पर 9.09 करोड़ की लागत से निर्मित 85 मीटर लम्बा स्पैन पुल व 4.95 करोड की लागत से निर्मित पुलिस स्टेशन भवन मनाली का उद्घाटन करेंगे. गोविंद ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिए छह बड़ी परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखेंगे. इनमें 16.93 करोड़ की लागत से रामशिला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-03 से भेखली, जिन्दौड़, ब्यासर सड़क का स्तरोन्यन कार्य, 19.70 करोड की लागत से रायसन शिरड़, शिलीहार सड़क स्तरोन्यन कार्य 7 करोड़ की लागत से विश्राम गृह मनाली में अतिरिक्त आवास का कार्य शामिल है.

साथ ही 4.60 करोड़ की लागत से पुरानी मनाली से चोल नाला जल आपूर्ति योजना का सुधार कार्य, 89.40 लाख से बागा, रायसन और रायसन बिहाल जल आपूर्ति योजना का सुधार कार्य, 60.51 लाख से शरण, कलौन्टी और माहिली जल आपूर्ति योजना का रेट्रोफिटिंग कार्य के शिलान्यास शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के लिए 65 करोड़ और कुल्लू के लिए 13 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात प्रदान की है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री इससे पूर्व अटल टनल रोहतांग और लाहौल में सिस्सु हेलीपैड का निरीक्षण करेंगे व बीआरओ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का मनाली आगमन पर चुने हुए प्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों व आम जनता द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड से होली पहुंचे 10 कामगार कोरोना पॉजिटिव, सभी हाईड्रो प्रोजेक्ट के मजदूर

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड से पांवटा पहुंचा चोर बाइक चुराते पकड़ा, ग्रामीणों ने की धुनाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details