कुल्लू: मनु की नगर मनाली का सुप्रसिद्ध विंटर कार्निवाल 2 जनवरी से 6 जनवरी, 2022 (Manali winter carnival 2022) तक धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इस दौरान अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में विंटर कार्निवाल (Govind Thakur on Manali winter carnival 2022) की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 2 जनवरी को शरदोत्सव का विधिवत उद्घाटन (CM inaugurate Manali Winter Carnival) करेंगे.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि शरदोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने करोड़ों-करोड़ों की परियोजनाओं के शिलान्यास (CM Jairam Visit Manali Assembly) पिछले चार सालों के दौरान किए हैं और अनेक परियोजनाएं बनकर तैयार हो चुकी हैं. सीएम हरिपुर नाले में एक करोड़ 78 लाख की लागत से निर्मित पुल का उद्घाटन करेंगे. शलीन पंचायत में चार करोड़ रुपए की लागत से निर्मित मढ़ी-गधेरणी सड़क का उद्घाटन और 16.93 करोड़ की लागत से रामशिला से ब्यासर-जिंदोड और सारी-कोठी तक सड़क का भी लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा, मुख्यमंत्री 12 करोड़ रुपए की लागत से फिशनापोट पुल का शिलान्यास करेंगे.
इसी दिन, मुख्यमंत्री मनाली से देवदार के पौधे लगाकर राज्य स्तरीय वन महोत्सव (State Level Forest Festival in Kullu) का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री वन विभाग द्वारा हामटा से छीका के लिए बनने वाले सड़क का भूमि पूजन भी करेंगे. इसके अलावा, वन विभाग के 3 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित ब्यास-विहाल नेचर पार्क, 57 लाख रुपए की लागत से निर्मित मॉडल रेंज ऑफिस मनाली और 26 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्वर्ण जयंती पार्क कोठी के भी लोकार्पण करेंगे.
ये भी पढ़ें:Development Works in Himachal: हिमाचल भाजपा का दावा, एक साल में चौगुना होगा विकास