कुल्लू: सीएम जयराम ठाकुर 23 अक्टूबर को लारजी में मंडी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी खुशाल सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. उपमंडल बंजार के मेला मैदान में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया. सीएम जयराम के बंजार दौरे को लेकर मेला मैदान में हेलीकॉप्टर उतारने के लिए ट्रायल रखा गया था, लेकिन ट्रायल में हेलीकॉप्टर मेला मैदान में नहीं उतर पाया.
बता दें कि 23 अक्टूबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाजपा प्रत्याशी खुशाल सिंह ठाकुर के लिए जनसभा को संबोधित करने के लिए मेला ग्राउंड बंजार में आने वाले थे, लेकिन अब चॉपर के लैंड ना करने के कारण जनसभा स्थान में परिवर्तन कर दिया गया है. अब यह जनसभा बंजार उपमंडल के मुख्य केंद्र लारजी में होगा.