हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम ने उद्यमियों से की इन्वेस्टर मीट को सफल बनाने की अपील

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उद्यमियों से 7 व 8 नंबर को धर्मशाला में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट को सफल बनाने में सहयोग देने का आग्रह किया है. इसी बीच सीएम ने बीबीएनआईए ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये का अंशदान भी किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Oct 23, 2019, 8:46 PM IST

कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उद्यमियों से 7 व 8 नंबर को धर्मशाला में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट को सफल बनाने में सहयोग देने का आग्रह किया है. सीएम ने कहा कि उद्यमी प्रदेश के ब्रांड एम्बेसडर हैं और प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने में अहम भूमिका निभाते हैं.

जयराम ठाकुर ने कहा कि उद्योग प्रदेश में न केवल लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रहे हैं, बल्कि करोड़ों रुपये के करों के माध्यम से प्रदेश के खजाने में भी योगदान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश ईज ऑफ डूइंग रिफॉर्म्स में फास्ट मूवर्स की श्रेणी में शीर्ष स्थान पर है और सिंगल विंडो के माध्यम से निवेशकों को सेवाएं उपलब्ध करवाने में दक्षता, पारदर्शिता, समयबद्धता और जवाबदेही सुनिश्चित कर रही है.

वीडियो.

जयराम ठाकुर ने कहा कि बीबीएनआईए (बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र) प्रदेश में तेजी से औद्योगिकीरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. सरकार इस क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करना सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि उद्यमियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पिन्जौर-बद्दी-नालागढ़ सड़क में फोर-लेनिंग का कार्य प्रगति पर है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन एक महत्वपूर्ण निर्णय है. प्रदेश उद्यमियों को प्रदूषण रहित पर्यावरण, निवेश-मित्र नीतियां, जिम्मेदार और जवाबदेह प्रशासन जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है. ये सभी विशेषताएं हिमाचल प्रदेश को निवेशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य बनाने में सहायक सिद्ध होंगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में अब तक 79,000 करोड़ के एमओयू किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले उद्यमी स्थानीय उद्यमियों के सक्रिय सहयोग के बिना प्रदेश में निवेश नहीं कर सकते हैं, इसलिए उन्हें उद्योग स्थापित करने में स्थानीय उद्यमियों के सहयोग की सदैव आवश्यकता रहती है. साथ ही बीबीएनआईए ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये का अंशदान भी किया.

उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार उद्यमियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि अब निवेशकों की सुविधा के लिए 118 के तहत समयबद्ध अनुमोदन प्रदान करने के लिए ऑनलाइन मंजूरी की व्यवस्था की गई है.

बीबीएनआईए अध्यक्ष संजय खुराना ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वागत करते हुए उद्यमियों को बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बीबीएनआईए की अभी तक की यात्रा पर प्रकाश डाला और संघ की मांगों का भी ब्यौरा दिया.

उन्होंने मुख्यमंत्री से बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ डवेल्पमेंट अथॉरिटी को सुदृढ़ करने का आग्रह किया,ताकि क्षेत्र को बेहतर बुनियादी ढ़ांचा उपलब्ध करवाया जा सके. साथ ही बीबीएनआईए बद्दी-बरोटीवाल-नालागढ़ क्षेत्रों में रेन हार्वेस्टिंग प्रौजेक्ट के लिए एक-एक स्कूल को गोद लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details