कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उद्यमियों से 7 व 8 नंबर को धर्मशाला में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट को सफल बनाने में सहयोग देने का आग्रह किया है. सीएम ने कहा कि उद्यमी प्रदेश के ब्रांड एम्बेसडर हैं और प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने में अहम भूमिका निभाते हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि उद्योग प्रदेश में न केवल लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रहे हैं, बल्कि करोड़ों रुपये के करों के माध्यम से प्रदेश के खजाने में भी योगदान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश ईज ऑफ डूइंग रिफॉर्म्स में फास्ट मूवर्स की श्रेणी में शीर्ष स्थान पर है और सिंगल विंडो के माध्यम से निवेशकों को सेवाएं उपलब्ध करवाने में दक्षता, पारदर्शिता, समयबद्धता और जवाबदेही सुनिश्चित कर रही है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि बीबीएनआईए (बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र) प्रदेश में तेजी से औद्योगिकीरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. सरकार इस क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करना सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि उद्यमियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पिन्जौर-बद्दी-नालागढ़ सड़क में फोर-लेनिंग का कार्य प्रगति पर है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन एक महत्वपूर्ण निर्णय है. प्रदेश उद्यमियों को प्रदूषण रहित पर्यावरण, निवेश-मित्र नीतियां, जिम्मेदार और जवाबदेह प्रशासन जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है. ये सभी विशेषताएं हिमाचल प्रदेश को निवेशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य बनाने में सहायक सिद्ध होंगी.