कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के लिए बड़ी खबर है. भांग की खेती को वैध करवाने का प्रक्रिया जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (chief minister jairam thakur) ने मलाणा दौरे के दौरान इस बात का खुलासा किया है और कहा है कि कंट्रोल वे पर भांग की खेती को लिगलाइज करवाने का खाका तैयार किया जा रहा है. इसके लिए वैज्ञानिकों सहित एक कमेटी का भी गठन किया गया है और उत्तराखंड सरकार से भी राय ली जा रही है कि वहां पर भांग की खेती को वैध बनाने के लिए क्या मापदंड अपनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की तर्ज पर हिमाचल में भी भांग की खेती अब वैध होगी.
पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में भांग की खेती को कानूनी करने का मामल विधानसभा सत्र में भी कई बार उठ चुका है. सबसे पहले चच्योट (वर्तमान में सिराज) विधानसभा के विधायक मोतीराम ने यह मामला विधानसभा में उठाया था और उस समय बहुत सारे विधायकों व मंत्रियों ने इसकी आलोचना की थी. उसके बाद महेश्वर सिंह, सुंदर ठाकुर व सुरेंद्र शौरी ने भी यह मामला उठाया. पिछले सत्र में भी सत्ता पक्ष के सदस्यों की तरफ से ही सदन में संकल्प प्रस्ताव में भांग की खेती को लीगल करने की मांग उठाई गई.
ये भी पढ़ें:राज्यपाल ने केंद्र को बताई India-China border की वास्तविक स्थिति, 48 गांवों के लोगों को बनाना होगा सशक्त