कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती मामले में अब सरकार ने भी जांच तेज कर दी है तो वहीं, इस मामले में पुलिस प्रशासन के द्वारा कुछ गिरफ्तारियां भी की गई हैं. पुलिस इस मामले में संलिप्त आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है. जिसके संकेत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Himachal Police Recruitment paper leak case) ने भी कुल्लू में दिए हैं. जिला कुल्लू के सैंज घाटी के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा व जेओए की भर्ती मामले में जो भी आरोपी होंगे. उन्हें जमीन से खोदकर भी लाया जाएगा, ताकि मेहनती युवाओं का भविष्य खराब न हो सके.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि युवाओं के भविष्य को देखते हुए ही उन्होंने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा को रद्द किया है और जल्द ही दोबारा से यह परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में चाहे आरोपी कितनी भी ऊंची पहुंच वाला क्यों न हो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि प्रदेश में दोबारा इस तरह की स्थिति सामने न आ सके.