हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM Jairam Thakur: अग्निवीरों को सेवानिवृत्ति के बाद नौकरियों में मिलेगा आरक्षण, जल्द बनेगी योजना - Agnipath Bharti Yojana

कुल्लू पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जितना काम केंद्र की मोदी सरकार ने देश के युवाओं के लिए किया है उतना आज तक कोई भी सरकार नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार भी इस बारे में विचार कर (CM Jairam Thakur on Agnipath Bharti Yojana) रही है कि अग्निवीरों को सेवानिवृत्ति के बाद किस तरह से नौकरियों में आरक्षण प्रदान किया जाए और इस बारे भी एक अच्छी योजना जल्द तैयार की जाएगी.

CM Jairam Thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Jun 18, 2022, 6:42 PM IST

कुल्लू:देश में सेना भर्ती के लिए जहां केंद्र सरकार के द्वारा अब अग्निपथ योजना के माध्यम से अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है तो वहीं, इसका देशभर में जमकर विरोध भी हो रहा है. ऐसे में अब भड़के हुए युवाओं को शांत करने के लिए हिमाचल प्रदेश में भी सरकार प्रयास कर रही है. रिटायर होने के बाद अग्निवीरों का भविष्य भी सुरक्षित रह सके इसके (CM Jairam Thakur on Agnipath Bharti Yojana) लिए भी प्रदेश सरकार के द्वारा योजना तैयार की जाएगी.

अग्निपथ योजना युवाओं के लिए एक सार्थक योजना:कुल्लू पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जितना काम केंद्र की मोदी सरकार ने देश के युवाओं के लिए किया है उतना आज तक कोई भी सरकार नहीं कर पाई है. अग्निपथ योजना (Agnipath Recruitment Scheme) युवाओं के लिए एक सार्थक योजना साबित होगी. लेकिन कुछ राजनीतिक दल इसे मुद्दा बनाने में जुटे हुए हैं और इस मामले में प्रदेश में भी युवाओं को भड़काया जा रहा है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

अग्निवीरों को सेवानिवृत्ति के बाद नौकरियों में मिलेगा आरक्षण :वहीं, केंद्र व प्रदेश सरकार भी इस बारे में विचार कर रही है कि अग्निवीरों को सेवानिवृत्ति के बाद किस तरह से नौकरियों में आरक्षण प्रदान किया जाए और इस बारे भी एक अच्छी योजना जल्द तैयार की जाएगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अग्निपथ योजना से देश के (CM Jairam Thakur on Agnipath Bharti Yojana) लाखों युवाओं को फायदा होगा और सेवानिवृत्ति के बाद अच्छा भुगतान भी उन्हें सरकार के द्वारा किया जाएगा. जिससे युवा आने वाले समय में अपने भविष्य को संवार सकते हैं और अपने व्यापार के अलावा किसी और क्षेत्र में भी नौकरी कर सकते हैं.

युवाओं के माध्यम से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले सुधर जाएं:वहीं, उन्होंने राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से आज युवाओं के माध्यम से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं वह राजनीतिक दल सुधर जाएं वरना आने वाले समय में जनता भी उन्हें इसका कड़ा जवाब देगी.

ये भी पढे़ं:Agnipath Scheme Protest: आंदोलनकारी युवाओं पर झूठे मुकदमे दर्ज हुए, तो निशुल्क कानूनी सेवाएं देगी कांग्रेस: एडवोकेट आईएन मेहता

ABOUT THE AUTHOR

...view details