कुल्लू:जिला कुल्लू के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रघुनाथपुर स्थित राज महल में पूर्व सांसद महेश्वर सिंह व उनके परिवार को राजमाता के निधन पर सांत्वना दी.
राजपरिवार के सदस्यों से मिले सीएम
इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने राज परिवार के सदस्यों के साथ भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राजमाता के निधन से जहां कुल्लू घाटी में शोक है तो वहीं उन से जुड़ा हुआ हर आदमी आज शोक संतप्त है. राजमाता इना देवेश्वरी कुछ समय से बीमार चल रही थी, लेकिन उससे पहले वह लगातार सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई रहती थी, जिसके चलते हजारों लोगों का उन से लगाव था.
पूर्व विधायक चंद्रसेन के निधन पर सीएम ने जताया शोक
वहीं, पूर्व विधायक स्व चन्द्रसेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय चन्द्रसेन ठाकुर ने विधानसभा में भी कुल्लू की आवाज को प्रमुखता से रखा था और बीजेपी संगठन के लिए भी उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
सीएम कुल्लू में अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
सीएम ने कहा कि कोरोना के कारण कई लोग अपनों से बिछड़ गए हैं, लेकिन अब प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है और मौत का आंकड़ा भी काफी घट गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री ढालपुर के लिए रवाना हुए जहां पर वह दोपहर का भोजन करेंगे. इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर जिला के अधिकारियों से विकास कार्यों को लेकर बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें:जयराम सरकार फिर लेगी 1 हजार करोड़ का लोन, इसी वित्तीय वर्ष में लिया गया 5 हजार करोड़ कर्ज