हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

75 करोड़ की सौगात पर मंत्री ने जताया CM का आभार, बोले- मनाली की तर्ज पर होगा बंजार का विकास

जिला कुल्लू के बंजार की जनता को 75 करोड़ की सौगात देने पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और बंजार विधायक ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है. सीएम जयराम ने कोरोना महामारी के चलते हाल ही में वर्चुअल माध्यम से बंजार विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया था.

बंजार का विकास
सीएम जयराम के साथ बैठक में मौजूद वन मंत्री.

By

Published : Jul 14, 2020, 6:09 PM IST

कुल्लू: वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के लिए 75 करोड़ की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि कोविड- 19 के दौर में जहां विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने को लेकर असमंजस था, वहीं मुख्यमंत्री ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए विकास को गति देने के लिए वर्चुअल माध्यम को अपनाया है.

वन एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि महज कुछ दिनों प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की जनता को सीएम कई योजनाएं इस माध्यम से समर्पित कर चुके हैं. इसी कड़ी में बंजार की जनता के लिए भी आज करीब 75 करोड़ की लागत वाली अनेक योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए हैं. इसके लिए मंत्री ने सीएम जयराम का आभार जताया और स्थानीय जनता को भी बधाई दी.

'मनाली की तर्ज पर विकसित होगा बंजार'

इस दौरान गोविंद ठाकुर ने कहा कि बंजार क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं है और इस क्षेत्र को मनाली की तर्ज पर विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने लारजी बांध में जल क्रीड़ा शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि इससे पर्यटन से संबधित गतिविधियां बढ़ेंगी. इसी तरह ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, ईको टूरिज्म सहित इलाके में अन्य पर्यटन गतिविधियों को गति देने के लिए प्रयास किए जाएंगे.

बंजार विधायक ने भी जताया आभार

बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए गए विभिन्न परियोजनाओं के शुभारंभ के लिए उनका धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि ये सभी परियोजनाएं स्थानीय लोगों की लंबे समय से मांग थी, जिसे सीएम ने पूरा किया है. इन परियोजनाओं को तय समय पर पूरा किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया कि इन योजनाओं पर तेज गति के साथ काम करें, ताकि लोगों को परियोजनाओं का लाभ मिल सकें.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा क्षेत्र के लिए 10 से 15 परियोजनाओं की उन्होंने डीपीआर तैयार करवाई है और जल्द ही मुख्यमंत्री से स्वीकृत करवाई जाएंगी. बंजार विधानसभा क्षेत्र विकास की दृष्टि पिछले कई सालों से उपेक्षित रहा है और जैसे ही प्रदेश में भाजपा सरकार ने बागडोर संभाली तो यहां करोड़ों की परियोजनाओं पर कार्य शुरु हुआ.

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस विधानसभा क्षेत्र पर विशेष कृपा दृष्टि रही है और अभी तक डीएसपी कार्यालय, आईपीएच डिवीजन, फायर स्टेशन सहित दर्जनों अन्य सौगातें इलाकों को दी हैं और ये सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा. उन्होंने कार्यक्रम के मौके पर कहा कि जीभी से सरठी, गुशैणी से नाहीनाल, न्यूल से छौहारा सड़कें लोगों की मुख्य मांगों में शामिल हैं और जल्द ही इनकी औपचारिकताओं को पूरा कर कार्य शुरु कर दिया जाएगा. विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में बंजार विधानसभा क्षेत्र की करीब दर्जन भर जगहों पर भी लोगों को सीधे तौर पर जोड़ा गया था और हजारों लोगों ने सामाजिक दूरी की पालना करते हुए कार्यक्रम को लाइव देखा.

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते सीएम जयराम ठाकुर इन दिनों वर्चुअल माध्यम से ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम जयराम ने वर्चुअल माध्यम से बंजार विधानसभा क्षेत्र के लिए 75 करोड़ की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया था.

ये भी पढ़ें:14 जुलाई 2019 का वो 'काला दिन'...जब सोलन में सेना के 13 जवानों की हो गई थी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details