कुल्लू: लाहौल-स्पीति में गुरुवार को अटल टनल के निरीक्षण को पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिस्सू में स्थानीय व्यंजन चिलड़े का स्वाद लिया. सीएम को यहां लाल आलू और नमकीन चाय भी परोसी गई. यहां चंद्रा घाटी की महिला मंडल ने मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों के दोपहर के भोजन की व्यवस्था की थी.
बता दें कि मुख्यमंत्री शिमला से मंडी होकर सिस्सू पहुंचे थे. इस दौरान लाहौल का प्राचीन व्यंजन चिलड़ा और लाल आलू के साथ धनिया से बनी चटनी सीएम को खिलाई गई. स्थानीय महिलाओं ने लुप्त होने की कगार पर पहुंचे कठू से बने घाटी के पारंपरिक व्यंजन चिलड़े को सीएम को परोसा. मुख्यमंत्री ने इस पारंपरिक व्यंजन को खूब सराहा और इसे काफी स्वादिष्ट बताया.