कुल्लूः प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने लाहौल-स्पिति जिला के दौरे के दौरान सीसु में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अटल टनल का निर्माण कार्य अगस्त महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सितम्बर महीने में इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे दो लाख से अधिक लोगों को प्रदेश वापस लाए जाने के कारण हुई है.
सीएम ने कहा कि सरकार ने एक मैकेनिज्म विकसित किया है, जिसमें बाहर से आने वालों को पास की जरूरत होगी. ऐसी व्यवस्था की जा रही है ताकि कम्युनिटी स्प्रेड रोक जा सके. इस बारे में गृह मंत्रालय को भी पत्र लिखा है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में एक सप्ताह के भीतर पर्यटन गतिविधियां शुरू की जाएंगी. इसके लिए एसओपी के तहत व्यवस्था की जाएगी. फिल्हाल प्रदेश में धार्मिक स्थानों में छूट नहीं दी जाएगी.