हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पीएम दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने कुल्लू पहुंचे सीएम जयराम, रथ मैदान का भी किया निरीक्षण - preparation for PM tour in Kullu

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी ढालपुर का दौरा किया. उन्होंने रथ मैदान का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ चर्चा की. उन्होंने रथ मैदान का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ चर्चा की. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi HP Visit) मंच से किस तरह भगवान रघुनाथ की रथयात्रा को देखेंगे. इसके बारे में भी विशेष रूप से चर्चा की गई और सुरक्षा अधिकारियों के साथ भी बैठक आयोजित की गई.

CM Jairam reached Kullu
पीएम दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने कुल्लू पहुंचे सीएम जयराम

By

Published : Oct 3, 2022, 7:22 PM IST

कुल्लू: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुल्लू दौरे को लेकर जहां सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं. वहीं, जिला प्रशासन भी दौरे को सफल बनाने के लिए लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी ढालपुर का दौरा किया. उन्होंने रथ मैदान का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ चर्चा की.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi HP Visit) मंच से किस तरह भगवान रघुनाथ की रथयात्रा को देखेंगे. इसके बारे में भी विशेष रूप से चर्चा की गई और सुरक्षा अधिकारियों के साथ भी बैठक आयोजित की गई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा जिला परिषद हाल में जिला भाजपा के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर खुशी व्यक्त की गई.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान रघुनाथ की रथयात्रा देखने के लिए कुल्लू आ रहे हैं. जो हिमाचल के लिए गौरव का विषय है. वहीं अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. इसके अलावा जिला कारदार संघ के सदस्यों के साथ बैठक कर चर्चा की गई है कि वे रथ यात्रा के दौरान प्रशासन का सहयोग करें, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का माहौल बन सके.

5 अक्टूबर को भगवान रघुनाथ की रथयात्रा सुल्तानपुर मंदिर से एक बजे शुरू की जाएगी और रथ मैदान में 3 बजे तक पहुंचेगी. वही, रथ मैदान में सुरक्षा एजेंसी के द्वारा दोपहर बाद रथ मैदान में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई और डॉग स्क्वायड की टीम भी कुल्लू पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें-BJP की नीतियों को देख कांग्रेसी हो रहे डबल इंजन पर सवार, कई और चेहरे भी संपर्क में हैं: अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details