हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम जयराम बोले, प्रदेश में 3 लाख 34 हजार परिवारों को मिला गृहणी सुविधा योजना का लाभ - मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना

Grihini suvidha yojna in Himachal, प्रदेश में गृहणी सुविधा योजना से भी 3 लाख 34 हजार परिवारों को सिलेंडर दिए गए हैं. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना और उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन सहित 3 रिफिल निःशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इस वर्ष इस योजना के लिए 70 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है. जबकि इस योजना के तहत 2 लाख 51 हजार लाभार्थियों को एक अतिरिक्त निशुल्क रिफिल और 40 हजार लाभार्थियों को दो अतिरिक्त निशुल्क रिफल प्रदान किए जा चुके हैं.

cm jairam thakur in kullu
सीएम जयराम ठाकुर.

By

Published : Aug 24, 2022, 4:42 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में गृहणी सुविधा योजना और उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश में 160 करोड़ रुपये के व्यय से 4.72 लाख गैस कनेक्शन प्राप्त होने से हिमाचल प्रदेश देशभर में पहला ऐसा राज्य बन गया है. जहां हर घर में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध है. वहीं, प्रदेश में गृहणी सुविधा योजना से भी 3 लाख 34 हजार परिवारों को सिलेंडर दिए गए हैं. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना (Grihini suvidha yojna in Himachal) और उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन सहित 3 रिफिल निःशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इस वर्ष इस योजना के लिए 70 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है. जबकि इस योजना के तहत 2 लाख 51 हजार लाभार्थियों को एक अतिरिक्त निशुल्क रिफिल और 40 हजार लाभार्थियों को दो अतिरिक्त निशुल्क रिफल प्रदान किए जा चुके हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण (lpg connection in himachal) और उनके कल्याणार्थ प्रदेश सरकार ने सकारात्मक पहल करते हुए अनेक कारगर कदम उठाए हैं. प्रदेश में पहली बार हर महिला को 60 की उम्र से बिना किसी आय सीमा के पेंशन दी जा रही है. प्रदेश में महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराए में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में प्रतिदिन लगभग 1 लाख 25 हजार से अधिक सफर करने वाली महिलाओं को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा जिस पर प्रदेश सरकार लगभग 60 करोड रुपए प्रतिवर्ष खर्च करेगी. वहीं, आंगनबाड़ी, आशा वर्कर सहित सभी विभागों में कार्य कर रहे पैरा वर्कर के मानदेय में प्रदेश भाजपा सरकार ने 900 से लेकर 4500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है, ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से भी स्वयं सहायता समूहों की दो लाख से ज्यादा महिलाएं लाभान्वित होंगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीपीएल परिवार की (cm jairam thakur in kullu) बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना आरंभ की गई है जिसके अंतर्गत बीपीएल परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 31 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है. इस योजना से अभी तक प्रदेश में 6 हजार 626 बेटियों की शादी पर 20 करोड़ 54 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जा चुकी है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत भी बेसहारा लड़कियों के विवाह पर दिए जाने वाले अनुदान को प्रदेश सरकार ने 31 हजार रुपये से बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दिया है. इसी प्रकार विधवा पुनर्विवाह योजना के अंतर्गत भी सरकार 65 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है. इसके अलावा प्रदेश में बेटी है अनमोल योजना के चलते 40.86 करोड़ के व्यय से 1 लाख 36 हजार 920 लाभार्थियों को, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 100.04 करोड़ खर्च करके 6 लाख से अधिक लाभार्थियों, मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना के तहत 38.26 करोड़ रुपये की लागत से 96 हजार 371 लाभार्थियों को, मुख्य मंत्री कन्या दान योजना के तहत 39.29 करोड़ रुपये से 8 हजार 255 लाभार्थियों को फायदा होने के अलावा जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना तथा अटल आशीर्वाद जैसी विभिन्न महत्वकांक्षी योजना से प्रदेश की लाखों महिलाओं को लाभ मिल रहा है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति बटन एप तैयार करके हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की गई है.

कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में उपभोक्ताओं को उचित मूल्य की दुकानों से सस्ता राशन उपलब्ध करवाने के साथ ही खाद्यान्नों में अन्न की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश में करोना संकट के समय में भी खाद्यान्नों की कमी नहीं आने दी गई. प्रदेश वासियों को गरीब कल्याण अन्न योजना से भी लाभान्वित किया गया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारी बारिश के चलते प्रदेश में हुए नुकसान पर भी चिंता व्यक्त की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कई लोगों की जान भारी बारिश के कारण चली गई है तो वहीं जनजीवन भी से खासा प्रभावित हुआ है मंडी से कुल्लू फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य तेज गति से चला हुआ है और यहां पर काफी खतरनाक हो गया है ऐसे में प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है कि यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करें ताकि निर्माण कार्य के चलते यातायात में लोगों को असुविधा न हो. इसके अलावा फोरलेन का काम कर रही कंपनी को भी निर्देश दिया गया है कि वह जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करे.

ये भी पढ़ें-मंत्री रामलाल मारकंडा बोले, कांग्रेस हर बात को बनाती है मुद्दा, सरकार की हर योजना पर उठाती है सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details