हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM JAIRAM KULLU TOUR ON FRIDAY : जयराम करेंगे मल्टी स्पेशियलिटी चैरिटेबल अस्पताल का शिलान्यास - Hans Foundation

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 27 मई (Jairam Kullu tour on Friday)को मनाली विधानसभा के अंतर्गत पतलीकूहल में 60 बिस्तरों के मल्टी स्पेशियलिटी चैरिटेबल(Multi Specialty Charitable Hospital)अस्पताल का शिलान्यास करेंगे.

CM JAIRAM KULLU TOUR ON FRIDAY
CM JAIRAM KULLU TOUR ON FRIDAY

By

Published : May 26, 2022, 7:10 AM IST

कुल्लू:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 27 मई (Jairam Kullu tour on Friday)को मनाली विधानसभा के अंतर्गत पतलीकूहल में 60 बिस्तरों के मल्टी स्पेशियलिटी चैरिटेबल(Multi Specialty Charitable Hospital)अस्पताल का शिलान्यास करेंगे. यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने परिधि गृह कुल्लू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन(Hans Foundation)द्वारा निर्मित किये जाने वाले इस अस्पताल की विशेषता होगी कि इसमें गरीब लोगों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा.

इलाज के नहीं जाना पड़ेगा बाहर:गोविंद ठाकुर ने कहा अस्पताल के निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा. लोगों को उपचार के लिये जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिये अस्पताल का शिलान्यास एक ऐतिहासिक पल होगा और हजारों लोग समारोह के साक्षी बनेंगे.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि शिलान्यास के मौके पर माता मंगला और भोले जी महाराज की मौजूदगी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण रहेगी उन्होंने कहा कि माता मंगला और भोले जी महाराज ने कोरोना काल से पूर्व दशहरा उत्सव के दौरान उनके कुल्लू व मनाली के मध्य कोई बड़ा अस्पताल बनाने का आग्रह सहर्ष स्वीकार किया था, जो शुक्रवार को साकार होगा.

कोरोना के चलते देरी: उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते इसकी आधारशिला में देरी अवश्य हुई, लेकिन लोगों के लिए जल्द बहुत बड़ी उपचार सुविधा बनकर उभरेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह अस्पताल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के तौर पर विकसित किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हंस फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश को 44 मोबाइल उपचार एम्बुलेंस प्रदान कर रही, जिनमें से 16 पहले ही मंडी व कांगड़ा जिलों को दी गई. 4 एम्बुलेंस मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिये प्रदान की जा रही. उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन ने 10 डायलिसिस हिमाचल प्रदेश को दिए जा रहे, इनमें से मंडी और कांगड़ा में डायलिसिस सुविधाएं प्रदान की जा चुकी. इनमें सभी मरीजों का निःशुल्क डायलिसिस किया जाता है.

ये भी पढ़ें: CM JAIRAM THAKUR: डीजीपी को हटाने की मांग पर बोले सीएम, कांग्रेस के कहने पर नहीं होंगी सब बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details