हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली में खोला जाएगा जल शक्ति मंडल: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मनाली दौरे के दौरान करीब 100 करोड़ की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने मनाली में जल शक्ति मंडल बनाने की बात भी कहीं. वहीं, होटल प्रबंधन संस्थान खोलने का मामला केन्द्र सरकार के समक्ष रखने की बात भी कही.

CM Jairam Thakur on manali visit
फोटो.

By

Published : Aug 28, 2021, 8:36 PM IST

कुल्लू:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 100 करोड़ रुपये लागत की 26 विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने बड़ाग्रां में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश कोविड महामारी के लिए टीकाकरण की पहली खुराक के शत-प्रतिशत कवरेज के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस उपलब्धि के लिए प्रदेश को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इसका श्रेय प्रदेश के डाॅक्टरों व पैरामेडिकल कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण तथा प्रदेशवासियों के सक्रिय सहयोग को जाता है. उन्होंने प्रदेशवासियों से टीकाकरण के लिए आगे आने का आग्रह किया, ताकि प्रदेश 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का शत-प्रतिशत टीकाकरण जनसंख्या वाला पहला राज्य बन सके.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया है. उन्होंने प्रदेशवासियों से महिलाओं के सशक्तिकरण का आग्रह किया, क्योंकि इससे मजबूत और जीवंत समाज का निर्माण सुनिश्चित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी और लाॅकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार ने देश के विभिन्न भागों में फंसे सभी हिमाचलियों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित की.

वीडियो.

इस दौरान विशेष बसों और रेल गाडि़यों के माध्यम से लगभग 2.50 हिमाचलियों को सुरक्षित घर लाया गया. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य सेवाओं व स्वास्थ्य अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार ने कोई कार्य नहीं किया. कोरोना महामारी फैलने के समय राज्य में केवल दो ऑक्सिजन संयंत्र और 50 वेंटीलेटर उपलब्ध थे, जबकि वर्तमान में राज्य में 12 कार्यशील ऑक्सिजन संयंत्र तथा 800 वेंटीलेटर उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में 28 और ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोकसभा, पंचायती राज संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों तथा विधानसभा के लिए दो उप-चुनावों में राज्य सरकार का सहयोग करने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोक सभा की सभी चारों सीटें जीती और इसके अतिरिक्त राज्य की पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में भी 75 प्रतिशत सीटें हासिल की. उन्होंने कहा कि मनाली में होटल प्रबंधन संस्थान खोलने का मामला केन्द्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा और मनाली में जल शक्ति मंडल खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें:राजस्थान के एक MLA के बेटे की दादागिरी, टोल देने से किया मना, कर्मचारी के साथ की हाथापाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details