शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि (CM Jairam Kullu tour)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 दिसंबर को वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंडी में आयोजित (PM Modi program in Kullu)होने वाली विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को मंडी में 11,279 करोड़ रुपए लागत की विकासात्मक परियोजनाएं प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रैली स्थल से 2082 करोड़ रुपए लागत की 111 मेगावाट क्षमता की सावड़ा-कुड्डू पन बिजली परियोजना प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 6,700 करोड़ रुपए की लागत से गिरी नदी पर बनने वाले 148 मीटर ऊंचे रेणुका जी बांध का शिलान्यास भी करेंगे.जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री सतलुज नदी के किनारे शिमला व कुल्लू जिला में स्थित 1811 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 210 मेगावाट क्षमता की लूहरी स्टेज-1 पन बिजली परियोजना, हमीरपुर में 688 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली 66 मेगावाट क्षमता की धौलासिद्ध पन बिजली परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में यह पहली बार प्रदेश के लिए किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा 11,279 करोड़ रुपए लागत की विकास परियोजनाओं को प्रदेशवासियों को समर्पित किया जा रहा.