कुल्लू :हिमाचल सरकार के 4 साल पूरा होने पर मंडी में 27 दिंसबर को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत (PM Modi Mandi visit)करेंगे. कुल्लू के विभिन्न बीजेपी मंडलों से भी हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट के बीच भी विकास कार्यों की रफ्तार को थमने नहीं दिया.4 साल 27 दिसंबर को पूरे होने जा रहे. ऐसे में मंडी में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
सीएम जयराम का कुल्लू दौरा : बुधवार को करेंगे योजनाओं की समीक्षा - CM Jai Ram visit to Kullu
हिमाचल सरकार के 4 साल पूरा होने पर मंडी में 27 दिंसबर को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत (PM Modi Mandi visit)करेंगे. कुल्लू के विभिन्न बीजेपी मंडलों से भी हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम की रुपरेखा कुल्लू के अटल सदन में भी बुधवार को तैयार (Kullu Atal Sadan)की जाएगी. बुधवार को भाजपा बैठक को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संबोधित करेंगे.
जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाग लेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम की रूपरेखा कुल्लू के अटल सदन में भी बुधवार को तैयार (Kullu Atal Sadan)की जाएगी. बुधवार को भाजपा की बैठक को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा संबोधित किया जाएगा और मुख्यमंत्री विकास कार्यो की भी समीक्षा (Jayaram will review in Kullu)करेंगे. जिला अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर को मनाली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भी मनाई जाएगी और मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. भीम सेन शर्मा ने बताया कि अटल सदन में आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए. हर भाजपा मंडल से 4000 की संख्या में कार्यकर्ता मंडी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें :पद से हटाने की अटकलों पर सीएम जयराम का बयान, अटकलें भी चलती रहेंगी और जयराम भी चलता रहेगा