किन्नौर:सोमवार शाम 6 बजे के करीब उपमंडल पूह के शलखर और चांगो गांव में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. प्राप्त सूचना के अनुसार बादल फटने से शलखर पंचायत में बाग-बगीचों सहित लोगों के घरों में मलबा घुस गया है वहीं, कई गाड़ियां मलबे में दब चुकी हैं. स्थानीय लोग अपने आप ही राहत एवं बचाव के कार्य में जुट गए हैं.
प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सीमा सड़क संगठन (BRO) को बाढ़ के कारण भारी नुकसान हुआ है. गनीमत यह रही कि इस बाढ़ में किसी की जान नहीं गई. एडीएम पूह एसएस राठौर ने बताया कि कल शाम को जैसे ही बादल फटने की सूचना हमें मिली थी वैसे ही तुरंत जिला प्रशासन द्वारा आइटीबीपी, सेना व रेवेन्यू डिपार्टमेंट को मौके के लिए रवाना कर दिया गया था और सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए रात से ही युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है.