हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Cloud Burst in Kullu: कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटा, 4 लोग लापता, कई घर पानी में बहे - कुल्लू में बादल फटा

कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी (Cloud burst in Manikarn Valley)के चोज गांव में आज सुबह बादल फट गया नाले में बादल फटने (Cloud Burst in Kullu) के चलते कुछ घर भी इसकी चपेट में आ गए. 4 लोग लापता बताए जा रहे है. वहीं, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई है.

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटा
कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटा

By

Published : Jul 6, 2022, 8:00 AM IST

Updated : Jul 6, 2022, 4:54 PM IST

कुल्लू:मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में बुधवार सुबह बादल फट (Cloud burst in Manikarn Valley) गया. जिसके बाद इलाके में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. नाले में काफी मात्रा में पानी आने के बाद जान-माल का नुकसान भी हुआ है. प्रशासन के मुताबिक अब तक 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं जबकि पानी की चपेट में आने से कई आशियाने तबाह हो गए तो कई पानी में बह (Cloud Burst in Kullu) गए. इसके अलावा गांव की तरफ जाने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया. ग्रामीणों ने इस बारे कुल्लू प्रशासन को सूचित किया है. सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके पर रवाना हो गई. हालांकि मौसम खराब होने से जगह-जगह भूस्खलन के कारण सड़कें बंद होने से प्रशासन को भी मौके पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

कुल्लू में बादल फटा, आशियाने बह गए- बादल फटने से कई घर बह गए तो कई घरों में मलबा बह गया है. इसके अलावा कैंपिग साइट भी तबाह हो गई है. आस-पास मौजूद मछली फार्म से लेकर गौशालाओं और ढाबे तक पानी के तेज बहाव में बह गए हैं.मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू में रात से ही बारिश हो रही थी. ऐसे में आज सुबह चोज नाले में बादल फट गया. जिसके कारण नाले में तेज गति से पानी आने पर घरों को नुकसान हुआ है. वहीं, अभी तक 4 लोगों के लापता होने की सूचना है. गांव की ओर जाने वाला एकमात्र पुल भी इसकी चपेट में आ गया, जिससे अब रेस्क्यू करने में भी प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

वीडियो.

नदी-नालों के किनारे ना जाने की अपील :एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि नाले में बादल फटने की सूचना मिली है. पुलिस व प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए वह नदी व नालों के किनारों पर जाने से परहेज करें. बता दें कि हिमाचल में मानसून (Monsoon in Himachal) शुरू होते ही नुकसान का दौर भी शुरू हो गया है. आए दिन भारी बारिश (Weather in Himachal) के चलते जगह-जगह बाढ़, भूस्खलन (Cloud burst in Himachal) हो रहा है.

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में फटा बादल.

मलाणा में बादल फटा, कई गाड़ियां चपेट में आई:वहीं,मलाणा के नाले में भी बादल फट गया. बादल फटने से करीब आधा दर्जन गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई. जानकारी के मुताबिक टीन शेड में रखे हुए आधा दर्जन खच्चर भी पानी में बह गए. इसके अलावा एक हाइड्रो प्रोजेक्ट भी पानी की चपेट में आ गया, जहां से 30 कर्मचारियों का रेस्क्यू किया गया है. मलाणा नाले से एक महिला का शव भी मिला है, जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है.

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटा.

टीमों को किया गया रवाना:मलाणा पंचायत के उपप्रधान राम जी ठाकुर ने बताया कि सुबह अचानक बादल फट गया, जिसके चलते भारी नुकसान हुआ है. वहीं, जगह-जगह भूस्खलन होने से सड़क भी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. उन्होंने बताया कि सड़क किनारे कई लोगों ने अपनी गाड़ियों को खड़ा किया हुआ था. वह भी इसकी चपेट में आ गई. एसडीएम कुल्लू प्रशांत सरकेक ने बताया कि बादल फटने के सूचना के बाद टीमों को रवाना किया गया है.

वहीं, एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि गोहर नाले में अचानक बाढ़ आ गई. घटना में 4 लोग लापता हैं. अभी तक कोई भी शव बरामद नहीं हुआ है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी पहुंचने वाली है. पुलिस और होमगार्डस के जवान पर मौके पर मौजूद हैं और सर्च अभियान जारी है.

क्या कहते हैं गेस्ट हाउस के संचालक: गेस्ट हाउस के संचालक खेम राज ने बताया कि वो सुबह गेस्ट हाउस में ही सोए हुए थे तभी अचानक उन्हें भूकंप सा महसूस हुआ. इसके बाद वह तुरंत गेस्ट हाउस से बाहर निकले. जिसके बाद उन्होंने देखा कि साथ लगते नाले में भारी मलबा आ गया है और 2 मिनट के भीतर ही नाले ने उनके गेस्ट हाउस को भी अपनी चपेट में ले लिया. खेमराज ने बताया कि गेस्ट हाउस के साथ ही उनका एक और मकान भी था जहां पर 4 गाय थी और उनके 2 कर्मचारी भी वहां पर सोए हुए थे, लेकिन पल भर में ही मलबे ने उस मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया और चार गाय के साथ उनके दोनों कामगार भी इस हादसे में लापता हो गए हैं.

क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी भुनवेश: प्रत्यक्षदर्शी भुवनेश हांडा ने बताया कि बीती रात को ही वह चोज गांव पहुंचे थे और वह यहां पर कमरे में सोए हुए थे. सुबह के समय उन्होंने देखा कि नाले में भारी मलबा आ गया है और वह तुरंत अपना कमरा छोड़ कर भाग गए. इस दौरान वहां पर कुछ और भी पर्यटक ठहरे हुए थे और उन्हें भी सुरक्षित निकाल लिया गया. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद गांव में पानी की व्यवस्था भी टूट गई है और बिजली भी गुल हैं. ऐसे में जिला प्रशासन यहां पर पानी की व्यवस्था को बहाल कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करे.

वहीं, होमगार्ड के कंपनी कमांडर कमल भंडारी ने बताया कि जैसे ही उन्हें बादल फटने की सूचना मिली तो वे अपनी टीम के साथ यहां पर पहुंच गए. बादल फटने के चलते यहां पर खासा नुकसान हुआ है और रेस्क्यू कार्य करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर लापता हुए लोगों को भी तलाश करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें:शिमला में भूस्खलन से 14 साल की लड़की की मौत, दो घायल

Last Updated : Jul 6, 2022, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details