लाहौल स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में मंगलवार शाम से ही भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते लाहौल घाटी के कई नदी-नाले उफान पर हैं. लाहौल घाटी में भारी बारिश के चलते उदयपुर में बादल फटा है. बादल फटने से क्षेत्र के विभिन्न नदी-नालों में अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें 8 लोग लापता हो गए हैं. अब तक दो शव बरामद किया गया है.
आईटीबीपी व प्रशासन की टीम ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. लाहौल घाटी में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. ऐसे में रेस्क्यू टीम को भी काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश मोख्टा ने बताया मजदूरों के दो टेंट और एक जेसीबी मशीन बाढ़ में बह गई है.
इसके अलावा एक 19 वर्षीय युवक घायल हुआ है, जिसे प्रशासन ने अस्पताल पहुंचा दिया है. 19 वर्षीय मोहम्मद अलताफ जम्मू कश्मीर का रहने वाला है. तोजिंग नाले में आई बाढ़ में थोलंग के समीप यह हादसा हुआ है. बाढ़ के चलते जाहलमा पुल बह गया है. उदयपुर का केलंग से संपर्क कट गया है. जाहलमा नाले में बाढ़ से जाहलमा, गोहरमा, फुडा, कोठी व रपडिंग गांवों के लोगों में भय का माहौल है.