हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लाहौल-स्पीति में फटा बादल, नदी-नालों का बढ़ा जलस्तर...8 लोग लापता - लाहौल स्पीति में फटा बादल

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते लाहौल घाटी में बादल फटा है. बादल फटने से घाटी के कई नदी-नालों में अचानक बाढ़ आ गई है. इस दौरान 8 लोग लापता हो गए हैं, जबकि दो शव बरामद हुआ है. आईटीबीपी व प्रशासन की टीम ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

लाहौल-स्पीति में फटा बादल
लाहौल-स्पीति में फटा बादल

By

Published : Jul 28, 2021, 8:52 AM IST

Updated : Jul 28, 2021, 1:34 PM IST

लाहौल स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में मंगलवार शाम से ही भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते लाहौल घाटी के कई नदी-नाले उफान पर हैं. लाहौल घाटी में भारी बारिश के चलते उदयपुर में बादल फटा है. बादल फटने से क्षेत्र के विभिन्न नदी-नालों में अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें 8 लोग लापता हो गए हैं. अब तक दो शव बरामद किया गया है.

आईटीबीपी व प्रशासन की टीम ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. लाहौल घाटी में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. ऐसे में रेस्क्यू टीम को भी काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश मोख्‍टा ने बताया मजदूरों के दो टेंट और एक जेसीबी मशीन बाढ़ में बह गई है.

इसके अलावा एक 19 वर्षीय युवक घायल हुआ है, जिसे प्रशासन ने अस्‍पताल पहुंचा दिया है. 19 वर्षीय मोहम्‍मद अलताफ जम्‍मू कश्‍मीर का रहने वाला है. तोजिंग नाले में आई बाढ़ में थोलंग के समीप यह हादसा हुआ है. बाढ़ के चलते जाहलमा पुल बह गया है. उदयपुर का केलंग से संपर्क कट गया है. जाहलमा नाले में बाढ़ से जाहलमा, गोहरमा, फुडा, कोठी व रपडिंग गांवों के लोगों में भय का माहौल है.

वीडियो

बादल फटने से केलांग के साकस नाले सहित, बिलिंग, लौट, शांशा, जाहलमा, कमरिंग व थिरोट नाले में बाढ़ आ गई है. जाहलमा व साकस नाले में पानी अधिक आने से बीआरओ सहित किसानों-बागवानों को भारी नुकसान हुआ है. नाले में बाढ़ से मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है. प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए केलांग व जिस्पा में पर्यटकों को रोक दिया है.

वहीं, छोटा दड़ा नाले में बाढ़ से काजा से आ रहे वाहन बातल व मनाली-ग्राम्फू से काजा जा रहे वाहन छतड़ू में फंस गए हैं. बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि नालों में आई बाढ़ से बीआरओ को भारी नुकसान हुआ है. लेह मार्ग जल्द बहाल हो जाएगा, जबकि उदयपुर व काजा मार्ग बहाली में समय लग सकता है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर ठहरा दिया है. पटन घाटी में जाहलमा पुल बह गया है, जिससे केलांग उदयपुर के बीच वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई है.

ये भी पढ़ें: लाहौल घाटी में भारी बारिश, कई रास्तों पर आवाजाही बंद

Last Updated : Jul 28, 2021, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details