हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ईको साइकिल राइड की टी-शर्ट का लोकार्पण, 40-50 राइडर्स लेंगे हिस्सा

कुल्लू में साइकिल राइड के माध्यम से 'ग्रीन कुल्लू क्लीन कुल्लू', 'आओ बिजली महादेव' क्षेत्र को साफ रखें का संदेश लोगों को दिया जाएगा. राइड की दूरी लगभग 25 किलोमीटर रहेगी.

By

Published : Aug 12, 2019, 9:47 AM IST

ईको साइकिल राइड

कुल्लू: प्रदेश के वन मंत्री गोविन्द ठाकुर ने एक संस्था द्वारा आयोजित की जा रही ईको साइकिल राइड की टी शर्ट का लोकार्पण किया. बता दें कि साइकिल राइड के माध्यम से 'ग्रीन कुल्लू क्लीन कुल्लू', 'आओ बिजली महादेव' क्षेत्र को साफ रखें का संदेश लोगों को दिया जाएगा.

बता दें कि इको राइड कुल्लू के होटल सरवरी से बिजली महादेव के धारट गांव तक जाएगी. राइड की दूरी लगभग 25 किलोमीटर रहेगी जिसमें लगभग 40-50 राइडर्स के हिस्सा लेने की सम्भावना है. इस दौरान स्थानीय युवक मंडलों, महिला मंडलों व श्रद्धालुओं के सहयोग से देवदार के लगभग 100 पौधे भी रोपे जाएंगे. साथ ही बिजली महादेव के रास्ते व आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details