कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के पिणी पंचायत के बनाशा गांव में बीते दिनों जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों में लड़ाई हो गई थी. वहीं, अब मारपीट के शिकार परिवार ने कुल्लू पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. वरना 2 दिनों के बाद ढालपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
मणिकर्ण घाटी की पिणी पंचायत के बनाशा गांव में दो परिवारों को जमीन को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसमें दोनों ही परिवारों के 5 लोग घायल हुए थे. इनमें से एक परिवार अनुसूचित जाति से संबंध रखता है और उनके एक सदस्य को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला भी रेफर किया गया है. वहीं, परिवार के सदस्य समता सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष दिले राम के साथ एसपी कुल्लू से मिले. इस दौरान उन्होंने मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग रखी और आग्रह किया कि जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा.
दिले राम ने एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा को बताया कि मारपीट के शिकार लोग अनुसूचित जाति से संबंध रखते हो और पहले भी दूसरा परिवार उनके साथ ऐसी हरकतें कर चुका है. घायल लोगों को अभी भी जान से मारने की धमकियां दी जा रही है ऐसे में कुल्लू पुलिस जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करें.