हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जमीन विवाद को लेकर मणिकर्ण घाटी में दो परिवारों में मारपीट, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

मणिकर्ण घाटी में जमीन को लेकर दो परिवार के बीच लड़ाई का मामला सामने आया है. विवाद में दोनों परिवारों के 5 लोग घायल हुए थे. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार छानबीन में जुटी है.

clash between two families in Manikaran Valley
मणिकर्ण घाटी में दो परिवारों में विवाद

By

Published : Sep 1, 2021, 8:21 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के पिणी पंचायत के बनाशा गांव में बीते दिनों जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों में लड़ाई हो गई थी. वहीं, अब मारपीट के शिकार परिवार ने कुल्लू पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. वरना 2 दिनों के बाद ढालपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

मणिकर्ण घाटी की पिणी पंचायत के बनाशा गांव में दो परिवारों को जमीन को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसमें दोनों ही परिवारों के 5 लोग घायल हुए थे. इनमें से एक परिवार अनुसूचित जाति से संबंध रखता है और उनके एक सदस्य को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला भी रेफर किया गया है. वहीं, परिवार के सदस्य समता सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष दिले राम के साथ एसपी कुल्लू से मिले. इस दौरान उन्होंने मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग रखी और आग्रह किया कि जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा.

दिले राम ने एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा को बताया कि मारपीट के शिकार लोग अनुसूचित जाति से संबंध रखते हो और पहले भी दूसरा परिवार उनके साथ ऐसी हरकतें कर चुका है. घायल लोगों को अभी भी जान से मारने की धमकियां दी जा रही है ऐसे में कुल्लू पुलिस जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करें.

दिले राम का कहना है कि मारपीट के आरोपियों पर एससी एसटी एक्ट भी दर्ज हुआ है, लेकिन पुलिस इस मामले में ढील बरत रही है. अगर पुलिस के द्वारा जल्द से जल्द इस एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो 2 दिनों के बाद ढालपुर मैदान में मिलकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा और उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी.

वहीं, एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें भी जगह-जगह रेड कर रही हैं. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सेब सीजन के साथ राजनीति भी तेज, बागवानी मंत्री ने कांग्रेस को दी ये चुनौती

ये भी पढ़ें:सेब बागवानों के साथ सरकार ने किया धोखा, कुलदीप राठौर यहां धरना प्रदर्शन में हुए शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details