हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आनी में एचआरटीसी और टैक्सी चालकों में कहासुनी के बाद हंगामा, बसें नहीं चलने से यात्री परेशान - डीएसपी आनी रविंद्र नेगी

आनी में एचआरटीसी और टैक्सी चालकों में कहासुनी के बाद हाथापाई भी हो गई. शनिवार को टैक्सी चालकों ने एचआरटीसी के आनी बस अड्डा में हंगामा कर दिया, जिसके बाद दोपहर 12 बजे के बाद आनी बस अड्डा से शाम चार बजे तक किसी भी रूट पर बस नहीं चली. बसें नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है और जल्द ही सभी पहलूओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

dispute between hrtc driver and taxi driver in anni
एचआरटीसी और टैक्सी चालकों में कहासुनी के बाद हंगामा

By

Published : Apr 23, 2022, 9:00 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में एचआरटीसी व टैक्सी चालकों में हुई कहासुनी शनिवार को हाथापाई (clash between hrtc driver and taxi driver in anni) में बदल गई. दोपहर 12:00 बजे के बाद आनी बस अड्डे से भी शाम 4:00 बजे तक किसी भी रूट पर बसें नहीं चली. वहीं, आनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया और अब इस मामले की छानबीन की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात उपमंडल मुख्यालय आनी में एचआरटीसी और टैक्सी चालक में किसी बात को कहासुनी और हाथापाई हो गई.

इसके बाद शनिवार को टैक्सी चालकों ने एचआरटीसी के आनी बस अड्डा में हंगामा कर दिया, जिसके बाद दोपहर 12 बजे के बाद आनी बस अड्डा से शाम चार बजे तक किसी भी रूट पर बस नहीं चली. निगम के पनेउ, कोहिला, निगाली कैंची, दलाश, जाबो, तराला, बिशल, गाड़ागुशैनी सहित सभी रूट शाम चार बजे तक बाधित रहे, जिसके चलते लोगों को दिक़्क़तों का सामना भी करना पड़ा. आलम यह रहा कि पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए. पुलिस जानकारी के अनुसार किसी युवक ने बस अड्डा के भीतर अपनी बाइक खड़ी की थी, जिसे लेने के लिए जब वह गया तो बस अड्डा के गेट बंद थे, टैक्सी चालक ने बाइक चालक की बाइक निकालने के लिए मदद की.

इस दौरान एक बस चालक ने बस अड्डा के अंदर बाइक खड़ी करने का विरोध किया, जिसको लेकर बाइस सवार और उसके दोस्त की बस चालक के साथ कहासुनी शुरू हो गई. इसके बाद एचआरटीसी के दो और कर्मी भी वहां पहुंचे. मामला इतना बढ़ गया कि एचआरटीसी कर्मचारियों ने बाइक चालक के साथ आए युवक से हाथापाई कर दी. इसके बाद चोटिल युवक अपने अन्य साथियों के साथ पुलिस थाना रिपोर्ट दर्ज करवाई.

टैक्सी चालकों ने एचआरटीसी प्रबंधन (taxi driver in anni ) द्वारा सरकारी कर्मचारी होने का नाजायज फायदा उठाते हुए युवक के साथ हाथापाई करने का आरोप है. इस मामले को लेकर शनिवार को टैक्सी चालकों, चोटिल युवक के परिजनों ने मारपीट में शामिल चालक-परिचालकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बस अड्डा के अंदर व बाहर खूब हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब चालकों व परिचालकों को थाने ले जाने लगे तो भीड़ में से ही किसी अन्य युवक ने एचआरटीसी के कर्मचारियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी और एक बार फिर मारपीट शुरू हो गई.

इस पूरे मामले में आनी बस अड्डा के इंचार्ज रमेश गुप्ता का कहना है कि शुक्रवार रात और शनिवार को हुए हंगामे की पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. शाम चार बजे के बाद बसें निर्धारित रूट पर भेज दी गई हैं. वहीं, डीएसपी आनी रविंद्र नेगी (DSP Aani Ravindra Negi) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है और जल्द ही सभी पहलूओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल उन्होंने लोगों से शांति बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:महिला SHO ने युवक को जड़ा थप्पड़, बढ़ गया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details