कुल्लू: निजी बस चालकों व परिचालकों के बीच टाइम टेबल को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि चालक बीच सड़क में बसें खड़ी कर आपस में ही भिड़ गए. इसके चलते बसों में बैठी सवारियों के साथ निजी वाहन चालकों को भी परेशान होना पड़ा. हालांकि चालक-परिचालकों के बीच हुई इस धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जिला कुल्लू में समय सारिणी को लेकर आए दिन इस तरह के मामले सामने आते हैं, जिसके चलते सवारियों को परेशान होना पड़ता है. कॉलेज गेट के समीप बीच सड़क पर ही चालक आपस में समय सारिणी को लेकर भिड़ गए. इससे करीब 15 से 20 मिनट तक जाम लगा रहा है. जिसमें दर्जनों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे. यात्रियों का कहना है कि अचानक ही बस में ब्रेक लगी. इसके बाद निजी बस चालकों में बहसबाजी शुरू हो गई.