कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में 15 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव (Kullu Dussehra 2021) का आयोजन किया जाएगा. वहीं, देवी देवताओं के आगमन के लिए नगर परिषद कुल्लू ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. नगर परिषद के द्वारा मैदानों का सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है.
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव 15 अक्टूबर को ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा. इस साल कोविड-19 के कारण सिर्फ देवी देवताओं के आगमन को ही प्रशासन के द्वारा अनुमति दी गई है. 15 अक्टूबर को राज्यपाल के द्वारा दशहरा उत्सव की रथ यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा.
वहीं, नगर परिषद कुल्लू (Municipal Council Kullu) के मैदान की सफाई के काम में जुट गई है ताकि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान यहां आने वाले देवलुओं को कोई दिक्कत ना उठानी पड़े. इसके अलावा ढालपुर के मैदानों में अस्थाई शौचालयों की भी स्थापना की जाएगी तथा पीने के पानी की व्यवस्था भी की जा रही है. ताकि देवी देवताओं के अस्थाई शिविरों के पास ही श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें.