हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

KULLU: दशहरा उत्सव की तैयारियों में जुटा नगर परिषद, मैदानों की सफाई का काम शुरू - Kullu Latest News

कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में 15 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव (Kullu Dussehra 2021) का आयोजन किया जाएगा. वहीं, देवी देवताओं के आगमन के लिए नगर परिषद कुल्लू ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव 15 अक्टूबर को ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा. इस साल कोविड-19 के कारण सिर्फ देवी देवताओं के आगमन को ही प्रशासन के द्वारा अनुमति दी गई है.

City Council started preparations for organizing International Dussehra festival in Kullu
फोटो.

By

Published : Oct 6, 2021, 4:00 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में 15 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव (Kullu Dussehra 2021) का आयोजन किया जाएगा. वहीं, देवी देवताओं के आगमन के लिए नगर परिषद कुल्लू ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. नगर परिषद के द्वारा मैदानों का सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है.

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव 15 अक्टूबर को ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा. इस साल कोविड-19 के कारण सिर्फ देवी देवताओं के आगमन को ही प्रशासन के द्वारा अनुमति दी गई है. 15 अक्टूबर को राज्यपाल के द्वारा दशहरा उत्सव की रथ यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा.

वहीं, नगर परिषद कुल्लू (Municipal Council Kullu) के मैदान की सफाई के काम में जुट गई है ताकि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान यहां आने वाले देवलुओं को कोई दिक्कत ना उठानी पड़े. इसके अलावा ढालपुर के मैदानों में अस्थाई शौचालयों की भी स्थापना की जाएगी तथा पीने के पानी की व्यवस्था भी की जा रही है. ताकि देवी देवताओं के अस्थाई शिविरों के पास ही श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें.

वीडियो.

कुल्लू नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि उत्सव के लिए नगर परिषद ने भी तैयारी कर ली है. अध्यक्ष गोपाल महंत ने बताया कि ढालपुर के मैदानों की सफाई का काम किया जा रहा है. इसके अलावा देवी देवताओं के सम्मान में कोई भी कमी नहीं रखी जाएगी.

नगर परिषद के कर्मचारी हर समय ढालपुर मैदान में तैनात रहेंगे. ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर उसे तुरंत ठीक किया जा सके. वहीं, उन्होंने आम जनता से भी आग्रह किया है कि वे ढालपुर मैदान की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, ताकि यहां आने वाले लोगों को गंदगी व अन्य असुविधाओं का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें-8 अक्टूबर को नामांकन भरेंगी प्रतिभा सिंह, बोलीं: जनता को 'राजा साहब' के काम पर भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details