कुल्लू: जिला के अखाड़ा बाजार स्थित नगर परिषद के कार्यालय में नगर परिषद द्वारा गुरुवार को समीक्षा बैठक का आयोजन विधायक सुंदर लाल ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया. मीटिंग में नगर परिषद के उपाध्यक्ष व सभी पार्षद मौजूद रहे.
बैठक में अधिकारियों ने स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को अमृत योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. अधिकारियों ने स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को अवगत कराया कि अमृत योजना के तहत विकास कार्यों को पूरी करने की अवधि मार्च 2021 तक है और अभी 26 योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है.
स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि कोरोना के दौर में अमृत योजना के विकास कार्यों को अधिकारियों द्वारा तेज गति से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर में लगे वाटर एटीएम को भी जल्द शुरू करने की योजना है, ताकि वाटर एटीएम से आम जनता को फायदा मिल सके. उन्होंने कहा कि कुल्लू नगर परिषद में 66 करोड़ की अमृत योजना के विकास कार्य प्रगति पर हैं, जिससे आने वाले समय में आम जनता को काफी राहत मिलेगी.