कुल्लूःकेंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का दिल्ली में रोष प्रदर्शन जारी है. वहीं, जिला कुल्लू में भी सीटू किसानों के समर्थन में उतर आई है. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में सीटू के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया.
वहीं, डीसी कार्यालय के बाहर किसानों की समर्थन को लेकर नारेबाजी भी की गई. सीटू के कार्यकर्ताओं ने देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे किसानों के प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि देशभर के किसानों की मांगें जायज हैं. केंद्र सरकार को किसानों की मांगों को सुनना चाहिए.
किसानों की बात मानने की बजाय हो रहा बल प्रयोग
सीटू के प्रदेश सचिव राजेश ठाकुर ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को पास किया था तो उस समय से ही देश भर में जगह-जगह किसान विरोध प्रदर्शन में उतर आए थे, लेकिन अब वह केंद्र सरकार के विरोध में दिल्ली में धरने पर डटे हुए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार किसानों की बात मानने की बजाय उन पर पुलिस बल का प्रयोग कर रही है, जो गलत है.