हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लाहौल स्पीति: दारचा चेक पोस्ट पर चीनी महिला गिरफ्तार, 2 सालों से बिना वीजा के रह रही थी - Lahaul Spiti police news

दारचा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम ने चीनी मूल की महिला को हिरासत में लिया है. महिला के पास भारत में रहने का वीजा समाप्त हो चुका था (Chinese woman arrested at Darcha) और करीब 2 वर्ष से भारत में बिना वीजा के रह रही थी. संबंधित चीनी मूल की महिला के विरुद्ध विदेशी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है.

Chinese woman arrested at Darcha check post
दारचा चेक पोस्ट पर चीनी महिला गिरफ्तार

By

Published : Jul 23, 2022, 9:04 PM IST

लाहौल स्पीति:जिला लाहौल स्पीति के दारचा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम ने चीनी मूल की महिला को हिरासत में लिया है. चीनी मूल की यह महिला टैक्सी के माध्यम से लेह की ओर जा रही थी. लेकिन महिला के पास वीजा न होने के चलते लाहौल स्पीति पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई है.

वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के (Chinese woman arrested at Darcha) अनुसार जिला लाहौल स्पीति की पुलिस चेक पोस्ट दारचा में एक टैक्सी वाहन, लेह जाने के लिए पहुंचा. दारचा चेक पोस्ट में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी द्वारा उक्त वाहन की तलाशी करने के साथ वाहन में बैठीं सवारियों की भी जानकारी ली गई. जिसमें एक महिला विदेशी मूल की प्रतीत होने पर संबंधित महिला से पूछताछ कर इसका पासपोर्ट व भारतीय वीजा चेक किया गया.

उक्त महिला चीन की नागरिक पाई गई. जिसके पास भारत में रहने का वीजा समाप्त हो चुका था और करीब 2 वर्ष से भारत में बिना वीजा के रह रही थी. कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना केलांग से पुलिस दल मौके पर पहुंचा और संबंधित चीनी मूल की महिला के विरुद्ध विदेशी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस (Chinese woman arrested at Darcha) ने विदेशी महिला को अदालत में पेश किया जहां पर उसे 6 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी केलांग मानव वर्मा ने बताया कि सामरिक दृष्टि से जिले का महत्व होने के कारण जिले की चेक पोस्टों में आने-जाने वालों की जांच की जाती है.

ये भी पढ़ें:Tourist Place Manali: भारतीय पर्यटकों की पसंद बनी पर्यटन नगरी मनाली, 6 माह में पहुंचे 16 लाख से अधिक सैलानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details