लाहौल स्पीति:जिला लाहौल स्पीति के दारचा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम ने चीनी मूल की महिला को हिरासत में लिया है. चीनी मूल की यह महिला टैक्सी के माध्यम से लेह की ओर जा रही थी. लेकिन महिला के पास वीजा न होने के चलते लाहौल स्पीति पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई है.
वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के (Chinese woman arrested at Darcha) अनुसार जिला लाहौल स्पीति की पुलिस चेक पोस्ट दारचा में एक टैक्सी वाहन, लेह जाने के लिए पहुंचा. दारचा चेक पोस्ट में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी द्वारा उक्त वाहन की तलाशी करने के साथ वाहन में बैठीं सवारियों की भी जानकारी ली गई. जिसमें एक महिला विदेशी मूल की प्रतीत होने पर संबंधित महिला से पूछताछ कर इसका पासपोर्ट व भारतीय वीजा चेक किया गया.