कुल्लू:अखाड़ा बाजार स्थित आश बाल विकास केंद्र(Aash Child Development Center) में शनिवार को बाल दिवस मनाया गया(Children Day celebrated). इस दौरान उपायुक्त आशुतोष गर्ग(Deputy Commissioner Ashutosh Garg) बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और विशेष बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी. आश बाल विकास केंद्र दिव्यांग बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए 2019 से काम कर रहा. जिसमें दिव्यांग बच्चों को फिजियोथेरेपी,ऑक्यूपेशनल थेरेपी स्पीच ,थेरेपी स्टोरेज एजुकेशन (therapy storage education)एवं काउंसलिंग जैसी सुविधाएं दी जाती है.
KULLU:आश बाल विकास केंद्र में मनाया गया बाल दिवस, जानिए किसने काटा बच्चों के साथ केक
कुल्लू में शनिवार को आश बाल विकास केंद्र(Aash Child Development Center) में बाल दिवस मनाया गया. इस दौरान उपायुक्त आशुतोष गर्ग(Deputy Commissioner Ashutosh Garg) बच्चों के साथ मिलकर केक काटा.
इसके अतिरिक्त आमजनों में भी दिव्यांगता के प्रति जागरूकता के क्षेत्र में समावेशी कार्यक्रम भी चलाया जाते. जिस पर अलग-अलग स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाता. साथ ही देश की पहली थेरेपी बस का भी संचालन आश विकास केंद्र द्वारा किया जा रहा. आशुतोष गर्ग ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू(Former Prime Minister Jawaharlal Nehru) को बच्चों से बहुत प्यार था. यही वजह है कि बच्चे आज भी उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते हैं. इस दिन बच्चों के अधिकार, देखभाल और शिक्षा के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है. उपायुक्त गर्ग ने बताया कि अगर विशेष बच्चों की पहचान समय पर हो जाए, तो विभिन्न प्रकार की थेरेपी के माध्यम से उस परेशानी को दूर किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :अब दिल्ली दरबार में हाजिरी भरने लगे हिमाचल के दिग्गज, कैबिनेट मंत्रियों की धड़कनें तेज