हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अब बच्चे आसानी से कर सकेंगे ऑनलाइन पढ़ाई, इस संस्था की ओर से दी जाएगी फ्री Wi-Fi सुविधा - ऑनलाइन पढ़ाई

जिला कुल्लू में अभी ऐसे कई गांव हैं जहां पर इंटरनेट सुविधा नहीं है और बच्चे कई किलोमीटर दूर पहाड़ी पर जाकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. बंजार विधानसभा क्षेत्र के बच्चों की पढ़ाई में अब इंटरनेट बाधा नहीं बनेगा. क्योंकि कुल्लू के युवा समाजसेवी अयान शर्मा ने बंजार के विभिन्न गांवों जहां पर इंटरनेट नहीं है, वहां फ्री वाईफाई की सुविधा मुहैया करवाने जा रहे हैं.

फोटो
फोटो

By

Published : Jun 8, 2021, 4:02 PM IST

कुल्लूः कोरोना महामारी के इस दौर में जहां स्कूल बंद हैं और बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन कई ऐसे भी गांव हैं जहां पर अभी भी इंटरनेट की सुविधा नहीं होने के कारण बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जिले में अभी ऐसे कई गांव हैं जहां पर इंटरनेट सुविधा नहीं है और बच्चे कई किलोमीटर दूर पहाड़ी पर जाकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. जिले के बंजार विधानसभा क्षेत्र के बच्चों की पढ़ाई में अब इंटरनेट बाधा नहीं बनेगा. क्योंकि कुल्लू के युवा समाजसेवी अयान शर्मा ने बंजार के विभिन्न गांवों जहां पर इंटरनेट नहीं है, वहां बच्चों को फ्री वाईफाई की सुविधा मुहैया करवाने जा रहे हैं.

अयान शर्मा ने अपनी टीम के साथ इस पायलट प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू कर दिया है. शीघ्र ही यह प्रोजेक्ट धरातल पर उतरने जा रहा है. अयान शर्मा ने कहा कि अब वह बच्चों की पढ़ाई के लिए इंटरनेट की व्यवस्था कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बच्चों को जल्द मिलेगी इंटरनेट सुविधा

अयान ने बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए करीब पांच लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी और उन्होंने बीएसएनएल के साथ मिलकर इंटरनेट के लिए विभिन्न गांवों में बच्चों की संख्या के आधार पर तीन से चार मॉडम प्रधान या अन्य किसी ग्रामीण के घरों में लगाएंगे, ताकि वहां से हॉट स्पॉट के जरिए कम से कम 200 मीटर के एरिया में बच्चे इंटरनेट इस्तेमाल कर सकें. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए उनकी एक टीम मनाली स्थित पलचान में दिन रात कार्य में जुटी हुई है और शीघ्र ही बच्चों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी.

ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे बच्चे

बंजार के उन गांवों में जहां पर इंटरनेट की सुविधा नहीं है या फिर कोई गरीब परिवार इंटरनेट का रिचार्ज नहीं करवा सकता उनके बच्चों को अब इंटरनेट सुविधा मिलेगी और वह कोरोना संकट काल में आसानी से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें-मोनाल प्रजनन केंद्र में चहक रहे तीन नन्हे मेहमान, वाइल्ड लाइफ विभाग के कर्मियों ने जताई खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details