कुल्लू:जिले के बच्चों की आयु वृद्धि निगरानी एवं पोषण के स्तर को जानने के लिए 8 से 14 जनवरी तक स्वास्थ्य बाल-बालिका स्पर्धा का आयोजन किया (Child Health Competition In Kullu) जाएगा. जिला कार्यक्रम अधिकारी कुल्लू राजकुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुपोषित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाने को कुल्लू जिला में स्वस्थ्य बाल-बालिका स्पर्धा अभियान 8 जनवरी से शुरू होने जा है (Mahila Shakti Kendra Kullu) जोकि 14 जनवरी तक चलेगा, जिसमें पोषण अभियान (child nutrition campaign kullu) के तहत जागरूकता लाने के साथ-साथ जन भागीदारी और पोषण के स्तर में सुधार लाने के लिए व्यवहार परिवर्तन पर भी जोर दिया जाएगा.
इस प्रतिस्पर्धा के माध्यम से 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों की लंबाई एवं वजन को मापा जाएगा, जिसके आधार पर उनमें सुपोषित एवं कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया जाएगा. जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकुमारी ने कहा कि इस स्पर्धा में स्वस्थ्य बच्चे की पहचान करके बच्चे को सम्मानित करते हुए ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी जारी होगा. इस स्पर्धा का संचालन व विजेताओं का चयन पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से किया जाएगा. इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पोषण अभियान के कर्मचारी, पर्यवेक्षक और अन्य एनजीओ एवं एजेंसियां संयुक्त रूप से कार्य करेंगे.