कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने बुधवार को भुंतर एयरपोर्ट परिसर में मंडी लोकसभा उप निर्वाचन-2021 की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि उप-निर्वाचन को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी निष्ठा एवं समर्पण भाव के साथ अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करें. इससे न केवल लोकतंत्र को मजबूती मिलती है, बल्कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाकर प्रदेश की एक अच्छी छवि सामने आती है. राम सुभग सिंह ने चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हि.प्र. सी.पालरासू ने भी अधिकारियों के साथ उप-निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने चुनाव के संबंध में किसी प्रकार की आशंका अथवा सामग्री की आवश्यकता पर तुरंत से उनके कार्यालय से संपर्क करने को कहा. जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) आशुतोष गर्ग ने मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि 2-मण्डी लोकसभा उप-निर्वाचन के लिए मतदान आगामी 30 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से संध्या 6 बजे के बीच होगा. मतदान कुल्लू जिला के चारों निर्वाचन सभा क्षेत्रों 22-मनाली, 23-कुल्लू, 24-बंजार तथा 25-आनी (अ.जा.) में होगा. जिला में कुल 604 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं. इनमें 6 मतदान केन्द्र क्रिटिकल, जबकि 55 संवेदनशील हैं.