हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एक दिवसीय दौरे पर रिकांगपिओ पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, लोगों को दी ये सौगात - Jairam Thakur Kinnaur visit

CM Jairam Thakur Kinnaur visit: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) का हेलीकॉप्टर शनिवार को रिकांगपिओ के आईटीबीपी मैदान में उतरा. जहां जिला प्रशासन व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने रिकांगपिओ स्थित जिले के पूर्व विधायक एवं प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय ठाकुर सेन नेगी संग्राहलय का उद्घाटन किया और जिले की जनता के लिए इस संग्राहलय को समर्पित किया.

CM Jairam Thakur Kinnaur visit
फोटो.

By

Published : Nov 20, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 8:48 PM IST

किन्नौर: CM Jairam Thakur Kinnaur visit: प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर रिकांगपिओ पहुंचे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) का हेलीकॉप्टर शनिवार को रिकांगपिओ के आईटीबीपी मैदान में उतरा. जहां जिला प्रशासन व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने रिकांगपिओ स्थित जिले के पूर्व विधायक एवं प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय ठाकुर सेन नेगी संग्राहलय का उद्घाटन किया और जिले की जनता के लिए इस संग्राहलय को समर्पित किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व विधायक किन्नौर स्वर्गीय ठाकुर सेन नेगी के किए गए कार्यों को भी आज याद किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने लोगों से उद्घाटन के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि ठाकुर सेन नेगी संग्राहलय के उद्घाटन के बाद जिले के लोगों को इस बड़े संग्राहलय में पूर्व विधायक किन्नौर स्वर्गीय ठाकुर सेन नेगी के जीवनी व संघर्ष के बारे में पता चलेगा, क्योंकि इस संग्राहलय (Museum) में ठाकुर सेन नेगी के जीवनी पर लिखी किताबें व उनके लिखी गई किताबों समेत उनकी कई यादगार चीजें भी रखी गई हैं.

वीडियो.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने पुलिस ग्राउंड रिकांगपिओ में क्राफ्ट मेले का शुभारंभ कर जनजातीय कलाकारों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इसके उपरांत वे जिले के लिए लगभग 77 करोड़ रुपये की 31 विकासात्मक परियोजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास भी किया. जिनमें लगभग 14 करोड़ के विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकापर्ण व 63 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास शामिल हैं.

इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया व क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ (Regional Hospital Reckongpeo) में 250 एलएमपी के दो ऑक्सीजन संयत्रों का भी लोकापर्ण किया. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र किन्नौर में क्राफ्ट मेला (Craft Fair in Kinnaur) पहली बार मनाया जा रहा है. जिसके लिए जिला प्रशासन को बधाई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी इस मेले के लिए 30 लाख की राशि स्वीकृत की है जिसके चलते यह मेला मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Swachh Survekshan 2021: शिमला शहर टॉप 100 से बाहर

Last Updated : Nov 21, 2021, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details