कुल्लू: लाहौल के उदयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि लाहौल की धरती से ऐसे अनेक वीर सैनिक पैदा हुए जिन्होंने देश को जोड़ने का काम किया. जहां देश की बात आती है, लाहौल के लोग पीठ नहीं दिखाते. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार को चार साल पूरे होने वाले हैं, हमने जनजातीय क्षेत्र के विकास में कमी नहीं आने दी. ट्राइबल क्षेत्र का बजट जो कम कर दिया गया था. हमारी सरकार ने उसे दोबारा बढ़ाकर 74 करोड़ किया. उन्होंने प्रदेश में सबसे पहले 100 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लिए लाहौल वासियों को बधाई भी दी
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाहौल स्पीति के लिए जो भी घोषणाएं की गई थीं, वो उपचुनाव के बाद एक-एक कर पूरी की जाएंगी. बीडीओ ऑफिस और फायर ब्रिगेड की मांग को भी पूरा करेंगे. अटल टनल का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल जी का सपना आज लाहौल के लिए वरदान बन रहा है. लाहौल के लिए 12 महीने कनेक्टिविटी मिल रही है. अटल जी के इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया. जब अन्य राज्यों के लोग ये कहते हैं कि हम मनाली, अटल टनल घूमने जा रहे हैं तो बहुत खुशी होती है.
कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि आज वो हमारे बीच नहीं हैं, उनकी कमी हम भी महसूस करते हैं. उनके प्रति सम्मान था, बुजुर्ग के नाते भी और नेता के नाते भी, लेकिन कांग्रेस के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वो केवल वीरभद्र जी के नाम पर ही वोट मांग रहे हैं.