हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आज किन्नौर दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, जिले को देंगे करोड़ों की सौगात - CM Jairam visit kinnaur

उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (Deputy Commissioner Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) के किन्नौर जिले के एक दिवसीय दौरे की तैयारियां पूर्ण (preparations complete) कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 20 नवम्बर को किन्नौर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जिले के लिए कई विकासात्मक परियोजनाओं (developmental projects) के लोकापर्ण व शिलान्यास (Lokaparna and Shilanyas) भी करेंगे.

Deputy Commissioner Kinnaur
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक.

By

Published : Nov 19, 2021, 8:07 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 6:13 AM IST

किन्नौर:मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) 20 नवम्बर, 2021 को किन्नौर जिला (Kinnaur District) के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जिले के लिए कई विकासात्मक परियोजनाओं (developmental projects) के लोकापर्ण व शिलान्यास (Lokaparna and Shilanyas) भी करेंगे. उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (Deputy Commissioner Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के किन्नौर जिला के एक दिवसीय दौरे की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 20 नवम्बर, 2021 को किन्नौर जिला के एक दिवसीय दौरे के दौरान रिकांगपिओ में ठाकुर सेन नेगी म्यूजियम (Thakur Sen Negi Museum) का शुभारंभ करेंगे. उन्होंने बताया इसी दौरान मुख्यमंत्री रिकांगपिओ चोक से अग्निशमन विभाग के 2 फायर वाटर टेंडर को भी हरी-झंडी दिखाकर रवाना करेंगें.


उपायुक्त ने बताया कि इसके बांद मुख्यमंत्री पुलिस ग्राउंड रिकांगपिओ (Police Ground Rekang Peo) में क्राफ्ट मेले का शुभारंभ (Craft fair begins) कर जनजातीय कलाकारों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन (Overview of the exhibition) करेंगे. इसके उपरान्त वे जिले के लिए लगभग 77 करोड़ रुपये की 31 विकासात्मक परियोजनाओं (developmental projects) के लोकापर्ण व शिलान्यास (Lokaparna and Shilanyas) भी करेंगे, जिनमें लगभग 14 करोड़ के विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकापर्ण व 63 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास शामिल है.


उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि इसके उपरान्त मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता (state level dance competition) का भी शुभारंभ करेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ (Regional Hospital Rekong Peo) में 250 एल.एम.पी के दो ऑक्सीजन संयत्रों (oxygen plants) का भी लोकापर्ण करेंगे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कांग्रेस ने शुरू किया सदस्यता अभियान, राजीव शुक्ला ने एकजुटता का दिया संदेश

Last Updated : Nov 20, 2021, 6:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details