हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसी छात्रा की भारत सरकार से गुहार, निकालने के लिए जल्द किए जाएं प्रबंध - यूक्रेन में फंसा राहुल

रूस और यूक्रेन के बीच बिगड़ते हालातों को देखते हुए अब वहां पढ़ाई के लिए गए छात्रों ने भी भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से जल्द यहां से बाहर निकाला जाए. जिला कुल्लू के जरड़ भुट्टी के वर्कशॉप से भी एक छात्रा एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए बीते माह ही यूक्रेन पहुंची थी. अब उसने वीडियो कॉल के माध्यम से अपने परिजनों को भी यूक्रेन में चल रहे हालात के बारे में जानकारी दी है.

Russia Ukraine Crisis
यूक्रेन में फंसी छात्रा चैरी मान्या के परिजन.

By

Published : Feb 24, 2022, 10:11 PM IST

कुल्लू: रूस और यूक्रेन के बीच बिगड़ते हालातों को देखते हुए अब वहां पढ़ाई के लिए गए छात्रों ने भी भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से जल्द यहां से बाहर निकाला जाए. जिला कुल्लू के जरड़ भुट्टी के वर्कशॉप से भी एक छात्रा एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए बीते माह ही यूक्रेन पहुंची थी. अब उसने वीडियो कॉल के माध्यम से अपने परिजनों को भी यूक्रेन में चल रहे हालात के बारे में जानकारी दी है.

वहीं, उसने भारत सरकार से भी आग्रह किया है कि छात्रों को जल्द से जल्द यूक्रेन से निकाला जाए. वर्कशॉप की रहने वाली चैरी मान्या यूक्रेन के पॉलटावा सिटी की स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. 20 वर्षीय चैरी मान्या डेढ़ माह पहले पढ़ाई के लिए यूक्रेन गई हुई है. चैरी के पिता नीरज सैनी ने बताया कि चैरी से मोबाईल से संपर्क हो रहा है और फिलहाल वो यूक्रेन के पॉलटावा सिटी की स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी सकुशल है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और भारत सरकार से चैरी को देश वापिस लाने के लिए पत्राचार किया है. अब यूक्रेन और रूस के विवाद के बाद हालत खराब हो रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार चैरी के साथ अन्य देशवासियों को जल्द वापिस लाने के लिए प्रबंध करे.

वीडियो.

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि यूक्रेन में फंसी एमबीबीएस की छात्रा चैरी के परिजनों ने एप्लीकेशन दी है और इसको लेकर सरकार के समक्ष पत्राचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले में सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं और अगर कोई यूक्रेन में फंसे लोगों के बारे में जानकारी मिलती है उसको तुंरत संज्ञान में लाया जाए.

ये भी पढ़ें-यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने कहा, 'व्याकुल न हों, जहां भी हैं, सुरक्षित रहें'

ABOUT THE AUTHOR

...view details