हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली में कोरोना से बचने के लिए पुलिस बरत रही सावधानी, हर वाहन का रखा जा रहा रिकॉर्ड

जिला कुल्लू के उपमंडल मनाली में कोरोना वायरस से बचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग्रीन टैक्स बैरियर के पास बैरियर लगाकर दूसरे जिलों और बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की जांच करके उनका रिकॉर्ड जा रहा है.

Green tax barrier
ग्रीन टैक्स बैरियर

By

Published : Jun 21, 2020, 4:29 PM IST

मनाली: प्रदेश में कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते मामले हिमाचल सरकार और जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय हैं. हालांकि पर्यटन नगरी मनाली में अभी एक भी कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन मनाली प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस से बचने और उसे रोकने के लिए मनाली के साथ लगते ग्रीन टैक्स बैरियर के पास बैरियर लगाकर दूसरे जिलों और दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है.

वीडियो

ग्रीन टैक्स बैरियर के पास पुलिस कर्मी दूसरे राज्यों और जिलों से आने वाले वाहनों की जांच करके वाहन चालकों और उसमें बैठे लोगों से पूरा पता और आने का कारण पूछ कर ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दे रहे हैं. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति बिना वजह से मनाली आता है, तो उसे ग्रीन टैक्स बैरियर से ही वापस भेज दिया जाता है. पुलिस कर्मियों द्वारा निजी व सरकारी बसों में सफर करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम और पता दर्ज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:संगठन के कामों से नाखुश कांग्रेस के कई बड़े नेता, शिमला में हुई गुपचुप बैठक

डीएसपी संजीव ने बताया कि ग्रीन टैक्स बैरियर पर लगाए गए नाके पर आने-जाने वाली निजी और सरकारी बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों का नाम और पता दर्ज किया जा रहा है. इसके अलावा दूसरे राज्यों और दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों का भी पूरा रिकॉर्ड रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि मनाली व आस पास के क्षेत्रों से शिकायत आई थी कि कुछ लोग दोस्तों के साथ विभिन्न पर्यटन स्थलों पर घूमने जा रहे हैं, इसलिए उन लोगों पर भी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details