मनाली: प्रदेश में कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते मामले हिमाचल सरकार और जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय हैं. हालांकि पर्यटन नगरी मनाली में अभी एक भी कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन मनाली प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस से बचने और उसे रोकने के लिए मनाली के साथ लगते ग्रीन टैक्स बैरियर के पास बैरियर लगाकर दूसरे जिलों और दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है.
ग्रीन टैक्स बैरियर के पास पुलिस कर्मी दूसरे राज्यों और जिलों से आने वाले वाहनों की जांच करके वाहन चालकों और उसमें बैठे लोगों से पूरा पता और आने का कारण पूछ कर ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दे रहे हैं. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति बिना वजह से मनाली आता है, तो उसे ग्रीन टैक्स बैरियर से ही वापस भेज दिया जाता है. पुलिस कर्मियों द्वारा निजी व सरकारी बसों में सफर करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम और पता दर्ज किया जा रहा है.