कुल्लू: भुंतर एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज लोगों को ठग रहे हैं. उनके झांसे में नहीं आए.कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर के डायरेक्टर नीरज श्रीवास्तव ने मीडिया के माध्यम से जनता को आगाह करते हुए बताया कि में नौकरी लगवाने के नाम पर कुछ लोग ठगी कर रहे हैं. पैसे वसूली के लिए फर्जी तरीके से ठगी को अंजाम दिया जा रहा है, जो कि कानूनन अपराध है. श्रीवास्तव ने जनता को सूचित किया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी इस तरह के कॉल किसी को नहीं करती और न ही किसी से पैसा वसूली की बात करती है.
एयरपोर्ट आथॉरिटी इंडिया में नौकरी के लिए विज्ञापन केवल एयरपोर्ट आथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.aai।aero पर प्रकाशित किए जाते हैं. किसी भी व्यक्ति को एयरपोर्ट आथॉरिटी इंडिया नौकरी दिलाए जाने के लिए दूरभाष पर कोई बात नहीं करता. अगर किसी को इस तरह की कॉल आतीऔर कोई पैसे की मांग करता है तो तुरंत पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराएं, ताकि इस तरह के असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.