लाहौल-स्पीति: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. लाहुल घाटी में हालांकि चुनाव गर्मियों में होने हैं, लेकिन काजा उपमंडल की स्पीति घाटी की 13 पंचायतों में चुनाव करवाने की तैयारियां की जा रही हैं.
स्पीति घाटी में तापमान माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. ऐसे हालात में चुनाव करवाना किसी चुनौती से कम नहीं है. 2015 में स्पीति घाटी में 13 में से 10 पंचायतों के प्रधान सर्वसम्मति से चुने गए थे.
दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र
लाहुल-स्पीति जिले का टशीगंग दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है. यह पोलिंग बूथ चीन सीमा से 10 किलोमीटर की दूरी और 15,256 फीट की ऊंचाई पर है. इससे पहले स्पीति के ही हिक्किम को दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ माना जाता था जो 14,567 फीट की ऊंचाई पर है. स्पीति के मुख्यालय काजा से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित टशीगंग में बर्फ की मोटी चादर बिछी है. टशीगंग सहित दूरदराज के क्षेत्र लोसर, क्योमो, क्योटो, कॉमिक, किब्बर, ढंखर व पिन वैली में चुनाव के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है.