कुल्लू: मंडी लोकसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा था तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व में सांसद प्रतिभा सिंह पर दांव खेला था. मंगलवार सुबह से ही मंडी लोकसभा के विभिन्न जिला मुख्यालय मतों की गिनती चल रही थी. दोपहर बाद इसके परिणाम सामने आए और कांग्रेस की प्रत्याशी को विजयी घोषित किया गया. वहीं, कुल्लू के चारों विधानसभा क्षेत्रों से भी कांग्रेस प्रत्याशी को 14 हजार 659 मतों से लीड मिली है, जिनमें सबसे अधिक लीड आनी विधानसभा से मिली है. प्रतिभा सिंह की जीत पर कांग्रेस कायर्कताओं ने कुल्लू में विजय जुलूस निकाला.
लाहौल स्पीति में भी कांग्रेस आगे रही है. कांग्रेस की उम्मीदवार प्रतिभा सिंह की जीत पर कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस भी निकाला और कांग्रेस पार्टी व पूर्व में मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को भी याद किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ढालपुर में पटाखे फोड़े और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा.
कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि आज मंडी लोकसभा क्षेत्र से मतदाताओं ने यह जता दिया है कि वह कांग्रेस के साथ है और मंडी लोकसभा के नतीजे आने के बाद अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (chief minister jairam thakur) के आंखों से भी चश्मा उतर गया है. कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से रखा था. आज जनता पढ़ी लिखी है और वह इन सब बातों को जानती है. जनता ने महंगाई व पेट्रोल-डीजल सहित अन्य मुद्दों का साथ दिया. प्रदेश सरकार को भी इस बात को समझ जाना चाहिए कि आने वाला समय अब सिर्फ अब सिर्फ कांग्रेस का है और बीजेपी सत्ता के दम पर जनता को नहीं डरा सकती है.
वहीं, कुल्लू विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को 3897 मतो की लीड मिली. इसके अलावा आनी से 7043, बंजार से 1870, मनाली से 1841 और लाहौल स्पीति से 2147 मतों की लीड मिली है.
लाहौल स्पीति में भी जश्न:मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के भारी मतों से जीतने के बाद लाहौल स्पीति में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार जीत का जश्न मनाया गया. हल्की बर्फबारी के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जहां मंडी संसदीय सीट से जीत हासिल करने वाली कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के नाम के नारे जहां लाहौल स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में जोरदार तरीके से लगाए. वहीं ठंड के बीच भी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था.