कुल्लूः आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर भागने वालों पर अब पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी. पुलिस ने बजौरा, भुंतर चौक, पारला भुंतर और मणिकर्ण सड़क में एक-एक उच्च गुणवत्ता वाले ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगा दिए हैं.
कुल्लू में करीब 10 हाई रेजोलुशन ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाए जाने हैं. इससे आवाजाही वाले सभी वाहनों की रिकार्डिंग उनके नंबर की डिटेल कैमरों में रहेगी. आपराधिक घटनाओं को सुलझाने में इस प्रकार के कैमरों से पुलिस को सहायता मिलेगी.
गौर रहे कि पुलिस ने कुल्लू शहर में ऐसे कैमरे पहले भी लगाए हैं. इनकी मदद से पुलिस ओवर स्पीड, नशे में गाड़ी चलाने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रख रही है. वहीं, अब भुंतर व बजौरा में भी इस तरह के हाई रेजोलुशन ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरा लग जाने से पुलिस को काफी मदद मिलेगी.